भोपाल, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में गोटेगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम सिमरी बड़ी में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। यहां स्थित शासकीय माध्यमिक शाला परिसर में ध्वजारोहण के समय राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहरा दिया गया। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, प्रधानपाठक दुर्गा प्रसाद छिरोलिया, सचिव संजय बटोरिया सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद था, लेकिन किसी ने भी तत्काल गलती को नहीं सुधारा। घटना की जानकारी सामने आने के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने तीन जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
बीईओ कार्यालय द्वारा बताया गया कि इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई। इसके बाद तुरंत संकुल प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल राखी (भैसा), प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला सिमरी बड़ी और प्रधानपाठक शासकीय माध्यमिक शाला सिमरी बड़ी को नोटिस दिया गया है।
पत्र में लिखा है कि 15 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहराने की शिकायत प्राप्त हुई है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और न ही स्वीकार किया जा सकता है। सभी को निर्देश दिया गया है कि 18 अगस्त 2025 को शाम 5 बजे तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि निर्धारित समय पर स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो वरिष्ठ कार्यालय को निलंबन का प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिसके लिए संबंधित अधिकारी-कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
यूक्रेन युद्ध पर जब तक कोई डील नहीं होती... अलास्का शिखर वार्ता के बाद आया ट्रंप का पहला बयान, पुतिन बोले- अगली बार मॉस्को में
Delhi NCR Night Life NCR की इन 6 जगहोंˈ पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी
जान के टुकड़े ने, जमीन के टुकड़े के लिएˈ मां को ही दफना दिया! फिर खुद कर बैठा… हैवानियत की हद पार
आपके शरीर के हर तिल का होता है अपनाˈ एक महत्व जानिए इनका वैज्ञानिक मतलब
अगर आप बिना काम किए भी थके रहते हैंˈ तो हो जाएं अलर्ट इस विटामिन की कमी से बिगड़ सकती है सेहत