रांची, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बालू के अवैध खनन और व्यापार के आरोप में पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज सहित सात के ख़िलाफ आरोप पत्र दायर किया है। ईडी ने अंकित राज के सहयोगी मनोज कुमार अग्रवाल,पंचम कुमार, संजीव कुमार, मनोज प्रसाद दांगी और बिंदेश्वर कुमार दांगी सहित अन्य को भी आरोपित बनाया किया है।
ईडी ने 2024 में अंबा प्रसाद के पारिवारिक सदस्यों के ख़िलाफ रंगदारी, प्रतिबंधित संगठन चलाने, जमीन कब्जा करने और बालू के अवैध कारोबार के आरोप मे इसीआइआर दर्ज की थी। ईडी ने पहले चरण में बालू के अवैध कारोबार के मामले की जांच पूरी करने के बाद गुरुवार को अंकित राज सहित सात के ख़िलाफ पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में आरोप पत्र दायर किया।
इसमें अंकित राज के बालू के अवैध कारोबार के सरगना के रूप में चिह्नित किया गया है, जबकि शेष छह को उसके सहयोगी के रूप में आरोपित किया गया है। ईडी ने पिछले ही दिनों जांच के बाद बालू के अवैध धंधे से हुई कमाई से अर्जित 3.02 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।
ईडी ने मामले की जांच के दौरान की गयी छापेमारी में अंकित राज के ठिकानों से 36 बैंक खातों से संबंधित ब्योरा जब्त किया था। बालू के अवैध खनन की जांच के दौरान पाया गया कि अंकित राज का माइनिंग लाइसेंस 2019 में समाप्त हो गया था।
इसके बावजूद वह दामोदर सहित अन्य नदियों से बालू के अवैध खनन और व्यापार का काम जारी रखा। इस कारोबार को अंजाम देने के लिए उसने एक सशक्त नेटवर्क बना रखा है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
सीरिया में फिर बिगड़ सकते हैं हालात, राजनीतिक बयानबाजी बड़ी वजह: संयुक्त राष्ट्र
सुप्रीम कोर्ट आज बिहार मतदाता सूची संशोधन को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फिर से सुनवाई शुरू करेगा
UP में मेड की घिनौनी हरकत, टॉयलेट कर बर्तनों पर डाला, घर के मालिक ने पुलिस में की शिकायत
भारत के इस रेलवे स्टेशन पर कदम रखने के लिए लगताˈˈ है पासपोर्ट वीजा नहीं होने पर हो जाती है जेल
Rapido ही नहीं, OLA- UBER पर भी नकेल जरूरी, ऐसे बढ़ते जा रही है इनकी मनमानी