कानपुर, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । फजलगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी इंडस्ट्रियल एरिया अंतर्गत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 25-25 हजार के इनामिया को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित शाहिद पिच्चा गिरोह के सदस्य हैं। दो दिन पहले हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू को गोली मारने के मामले में पिच्चा गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
दो दिन पूर्व स्वरूप नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चमनगंज का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ शाहिद पिच्चा को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। घटना में शाहिद के गले में गोली फंस गई थी।
मामले में घायल सबलू ने शाहिद पिच्चा, उसकी मां, बहनोई जीशान, फिरोज, सनी, यूसुफ चटनी और तीन अज्ञात के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार को यूसुफ चटनी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। बाकी नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही थी।
इसी क्रम में बुधवार की देर रात डीसीपी सेंट्रल की स्वाट टीम, स्वरूप नगर और फजलगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने फजलगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी इंडस्ट्रियल एरिया अंतर्गत 25-25 हजार के इनामिया शाहिद पिच्चा के बहनोई जीशान और उसके भाई फैज़ल को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर सबलू और शाहिद पिच्चा के बीच रुपये के लेन-देन को लेकर दुश्मनी चल रही थी। इसी क्रम में पुलिस ने 25-25 हजार के इनामिया दो बदमाशों के पैर पर गोली मारकर गिरफ्तार किया है। गुरुवार को दोनों को जेल भेजा जाएगा। जबकि अन्य नामजद आरोपितों की तलाश जारी है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
'जैकफ्रूट डे' विशेष : पाचन तंत्र के लिए वरदान है कटहल, रक्तचाप को भी करता है नियंत्रित
Shubman Gill ने इंग्लैंड की धरती पर में रच दिया इतिहास, कोहली को भी पिछे छोड़ रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी
जैसलमेर में सेना का युद्धस्तरीय अभ्यास: सिर्फ 15 मिनट में नहर पर तैयार किया पुल, लैंडमाइंस हटाकर दुर्गम क्षेत्र में बनाया रास्ता
ENG VS IND: जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट से दिया गया आराम, स्टुअर्ट ब्रॉड ने जताई नाराजगी
Jio BlackRock का NFO मिस कर दिया? कोई बात नहीं! इस तरीख से मिलने वाला है दूसरा मौका; MyJio में भी निवेश का ऑप्शन