काठमांडू, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 47 नेपाली महिलाओं के एक समूह को उस समय रोक दिया गया, जब वो बिना उचित अनुमति के यात्रा वीजा पर कुवैत की यात्रा करने का प्रयास कर रही थीं। इन महिलाओं के पास विदेश में नौकरी के लिए नेपाली दूतावास के नाम का फर्जी अनिवार्य अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिला, जिसके बाद उन्हें नई दिल्ली में नेपाली दूतावास के समन्वय से हिरासत में ले लिया गया।
नेपाली दूतावास के उपनियोग प्रमुख डॉ. सुरेन्द्र थापा ने बताया कि सामान्य पूछताछ के बाद इन सभी महिलाओं को सड़क मार्ग से वापस नेपाल भेज दिया गया। रुपन्देही के प्रमुख जिला अधिकारी बासुदेव घिमिरे के अनुसार महिलाओं को नेपाली दूतावास से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रकाश मल्ल के नेतृत्व में गई एक टीम ने नेपाली दूतावास के अन्य कर्मचारियों के साथ सुनौली सीमा से रुपन्देही ले जाया गया। पुलिस के अनुसार आगे की जांच के लिए इन महिलाओं को काठमांडू ले जाया जा रहा है।
गृह मंत्री रमेश लेखक ने पुलिस को मामले की गहन जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होंने मानव तस्करी रोधी ब्यूरो को घटना की जांच करने और जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाने का निर्देश दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
पाकिस्तान में बलूच महिला मंच की केंद्रीय संयोजक डॉ. शाली गिरफ्तार
पाकिस्तान में महिला टिकटॉकर घर पर मृत मिलीं, बेटी का दावा- जबरन शादी का दबाव बनाने वालों ने जहर देकर मारा
कई दिनों से भटक रहे अधेड़ का सड़क किनारे मिला शव, पुलिस पहचान में जुटी
चोरी व नकबजनी के तीन आरोपी गिरफ्तार
युवा केवल नौकरी के पीछे न भागें, बल्कि खुद को एक व्यवसायी के रूप में विकसित करें : राज्यपाल