-जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने जेल में लगाई लोक अदालत
-भोंडसी जेल में 47 मामलों की सुनवाई-33 मामलों का निपटारा और 34 हवालाती हुए रिहा
गुरुग्राम, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से चंद्र शेखर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला जेल भोंडसी में जुलाई माह के पहले और तीसरे बुधवार को जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रजत वर्मा ने जानकारी दी कि जेल लोक अदालत का आयोजन प्रत्येक माह दो बार किया जाता है। इसमें लघु अपराधों से संबंधित मामूली उल्लंघनों के मामले लिए जाते हैं। ऐसे अपराध जिनकी सजा सामान्यत: जुर्माना या अल्प अवधि की कारावास (तीन वर्ष से कम) होती है, लोक अदालत के माध्यम से निपटाए जाते हैं। जुलाई में आयोजित जेल लोक अदालत में कुल 47 मामले लिए गए, जिनमें से 33 का निपटारा किया गया और 34 हवालाती रिहा किए गए।
(Udaipur Kiran)
You may also like
फेम के लिए मुस्लिम धर्म छोड़ हिंदू बन गईं ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस, अल्लाह हू अकबर छोड़ जपने लगीं राम`
पति की जॉब गई तो पड़े खाने-पीने के लाले, फिर कार में खोला ढाबा, अब रोज भरती है कई लोगों का पेट`
सावन सोमवार पर प्रेमी युगलों के लिए बन रहा है खास संयोग, वीडियो में देखे लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?
भगवान शिव की कृपा: प्रेमानंद महाराज के अद्भुत उपदेश
सुबह की योगा: सांसों की शक्ति और स्वास्थ्य के लिए लाभकारी तकनीकें