फरीदाबाद, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर में सेक्टर-88 स्थित एसआरएस रेजीडेंसी की 13वीं मंजिल से कूदकरएक छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सेक्टर-85 स्थित पार्क इलाइट सोसायटी निवासी निशांत के रूप में हुई है। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बीपीटीपी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार सोमवार रात एक निजी स्कूल का छात्र निशांत अपनी सोसायटी के नजदीक स्थित एसआरएस रेजीडेंसी सोसायटी में पहुंचा। वह किसी को बिना कुछ बताए सोसायटी के 13वीं मंजिला पर लिफ्ट से पहुंचा और फिर वहां पर जाकर छलांग लगा दी। इस मामले में स्थानीय निवासी जितेन्द्र गर्ग ने बताया कि एकाएक किसी वस्तु के गिरने की आवाज सुनकर ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले सभी लोग अपने फ्लैट से बाहर आए तो एक किशोर को क्षत विक्षत हालत में पाया। इसकी सूचना पुलिस काे दी गई। बीपीटीपी थाना के एसएचओ अरविंद ने बताया कि सूचना पाते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किशोर के जेब में रखे क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन से सिम निकालकर दूसरे मोबाइल फोन में लगाकर उसके पिता को कॉल की गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे पिता ने किशोर की पहचान अपने बेटे निशांत के रूप में की। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है। छात्र के आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
सेंसर बोर्ड के चुंगल में फंसी उदयपुर फाइल्स! फिल्म में लगा डाले 150 कट, पूरे विवाद पर सामने आया कन्हैयालाल के बेटे का बयान
जम्मू-कश्मीर में डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम में एनसी सरकार जानबूझकर देरी कर रही है – पवन शर्मा
जर्जर सड़कें, लो-वोल्टेज और बंद पोस्टमार्टम हाउस पर भड़के किसान
महंगाई व बेरोजगारी के साथ बिगड़ी कानून व्यवस्था से लोग परेशान : अशफाक अहमद
भारत में ऊर्जा सहयोग को लेकर बीडब्ल्यू-एलपीजी प्रमुख से हरदीप पुरी ने ओस्लो में की मुलाकात