₹3.92 लाख का प्रशमन शुल्क वसूला जाएगा
औरैया, 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया में Superintendent of Police के निर्देशन में जिलेभर में अपराध पर नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से यातायात माह नवंबर के तहत Saturday की देर शाम को थाना बिधूना क्षेत्र में एक विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क पर गलत तरीके से खड़ी बसों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई.
अभियान का नेतृत्व एसडीएम बिधूना, क्षेत्राधिकारी बिधूना, एआरटीओ (प्रशासन/प्रवर्तन), प्रभारी निरीक्षक बिधूना तथा यातायात प्रभारी ने संयुक्त रूप से किया. टीम ने बिधूना क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर सघन चेकिंग की और नियमों का पालन न करने वाले बस चालकों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की.
अभियान के दौरान कुल 09 बसों को निरुद्ध किया गया तथा 07 बसों का चालान किया गया. यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ₹3,92,000 (तीन लाख बानवे हजार रुपये) का प्रशमन शुल्क निर्धारित किया गया, जिसे विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत वसूला जाएगा.
अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और गलत पार्किंग, ओवरलोडिंग तथा अवैध बस संचालन पर रोक लगाना है. इन कार्रवाइयों से जहां Road Accident ओं में कमी आएगी, वहीं आम जनता को सुचारू यातायात का लाभ मिलेगा.
एसडीएम बिधूना ने कहा कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले किसी भी वाहन चालक को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने वाहन स्वामियों से अपील की कि वे सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें और सड़क पर निर्धारित नियमों का पालन करें.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

नोएडा सेक्टर-56 के लोगों को नहीं मिल रहा पानी, दिवाली से पहले शुरू हुआ जल संकट अब तक बरकरार

IND W vs SA W Final: बल्ले के बाद गेंद से भी शेफाली ही 'तारणहार', बल्लेबाजों को फंसाया जाल में

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: बल्ले के बाद शेफाली का गेंद से कमाल, दक्षिण अफ्रीका के चार विकेट गिरे

सरकार ने बिहार को केवल गरीबी, बेरोजगारी और पलायन का दिया दर्द : अखिलेश यादव

राजस्थान में पुलिस सेवा के 180 अधिकारियों के तबादले




