सिरसा, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिरसा जिला के गांव मलिकपुरा में जलघर के निकट शराब ठेके को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार शाम को ठेके पर ताला जड़ दिया।
सरपंच अर्शदीप कौर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने ठेके पर पहुंचकर रोष प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि ठेका नहीं हटाया गया तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।
सूचना पर ओढ़ां पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। ग्रामीणों का कहना है कि खुईयां मलकाना रोड पर जलघर के निकट खोला गया शराब ठेका पहले रामपुरा बिश्नोइयां रोड पर था।
ठेकेदार ने उनकी मांग को नजरअंदाज कर नई जगह पर ठेका खोल दिया। सरपंच प्रतिनिधि अवतार सिंह, पूर्व सरपंच इकबाल सिंह, मंजीत सिंह, गुरबचन सिंह, आदराम, बलदेव सिंह, प्रवीण कुमार, परमजीत कौर, जसवीर कौर, मंजीत कौर आदि ने बताया कि ठेके की वजह से शराबी जलघर के आसपास मंडराते हैं, जिससे असुरक्षा बढ़ गई है।
कुछ समय पहले शराब पीकर जलघर की डिग्गी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। ग्रामीणों ने ठेकेदार से ठेका पुरानी जगह स्थानांतरित करने की मांग की, लेकिन ठेकेदार के एक प्रतिनिधि ने कोर्ट सटे का हवाला देकर इनकार कर दिया। सटे दिखाने की मांग पर वह टालमटोल करने लगा।
इसके बाद सरपंच अर्शदीप कौर ने महिलाओं के साथ ठेके पर ताला लगा दिया और आबकारी विभाग के स्थानांतरण आदेश की कॉपी गेट पर चस्पा कर दी।
सरपंच अर्शदीप कौर ने ठेके पर दिन-रात पहरा बैठाने की घोषणा की और कहा कि किसी भी सूरत में शराब बिक्री नहीं होने देंगे। सरपंच प्रतिनिधि अवतार सिंह ने बताया कि पंचायत ने ठेके के स्थानांतरण के लिए प्रस्ताव पारित कर सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर के साथ आबकारी विभाग को सौंपा था। उन्होंने एक जुलाई को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री से मुलाकात की, जिसके बाद विभाग ने 5 दिन में ठेका हटाने के आदेश जारी किए थे। फिर भी ठेकेदार ने आदेशों की अवहेलना की। अवतार सिंह ने आबकारी विभाग के अधिकारियों पर ठेकेदार से मिलीभगत का आरोप लगाया।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी, अभी जारी रहेगा सिलसिला
भारत के किस राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादाˈ गाली? टॉप-10 राज्यों की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप
दुष्ट पति में पाएं जाते हैं ये लक्षण कहीं आपकाˈ भी पति तो नहीं करता है आपके साथ ये सब
नींद में गैर महिला के अश्लील सपने देख रहा थाˈ पति बीवी को आया गुस्सा तो कर दिया काण्ड
लीवर सिरोसिस: लक्षण, कारण और रोकथाम के उपाय