मुंबई,20 अक्टूबर ( हि.स.) . ठाणे के विधायक संजय केलकर के संजय फाउंडेशन द्वारा दादोजी कोंडदेव स्टेडियम स्थित कामगार पेटी क्रमांक 1 में ‘एक फराल सफाई कामगार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ए. केलकर इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम का यह आठवाँ वर्ष था. इस अवसर पर ए. केलकर ने सफाई कर्मचारियों के साथ फराल का आनंद लिया और उनके साथ दीवाली पर्व सादगी पूर्वक सांझा किया., उनसे बातचीत की और उन्हें दिवाली व नव वर्ष की शुभकामनाएँ दीं.इस मौके पर विधायक. केलकर ने कहा कि वे सफाई कर्मचारियों को उनके अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे. वे पूरी दृढ़ता से उनके साथ खड़े हैं और उन्होंने समान वेतन, वेतन वृद्धि, सफाई कर्मचारियों को सुख-सुविधाएँ मिलनी चाहिए, उत्तराधिकार का अधिकार आदि विभिन्न मुद्दों पर उनसे बातचीत की.
सफाई कर्मचारियों ने उनके लिए किए गए कार्यों के लिए ए. केलकर को गुलाब की पंखुड़ियाँ देकर उनका आभार व्यक्त किया.
यह कार्यक्रम संजय फाउंडेशन के माध्यम से विशाल वाघ और श्रीमती उषा विशाल वाघ द्वारा आयोजित किया गया था. नीलेश कोली ने इसका संचालन किया. इस कार्यक्रम में परिवहन सदस्य विकास पाटिल, रक्षा यादव, दिलीप शाह, स्टेशन अधिकारी पुरी, रणदिवे और कर्मचारी वरहदी उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
You may also like
शिवकाशी में दीपावली पर पटाखों की बिक्री पहुंची 7,000 करोड़ रुपए के पार
बच्चन परिवार की दीपावली पार्टी में जब शाहरुख खान ने बचाई थी एक शख्स की जान
किराए के कमरे में रहता था शख्स, पीछे-पीछे आई पत्नी,` रूम का नजारा देख हुई बेहोश
AUS vs IND 2025: 3 ऐसी गलतियां जिनके कारण भारतीय टीम को पहले वनडे में हार का सामना करना पड़ा
मुस्लिम महिलाओं ने की राम की आरती, बोलीं- 'हम सब राम की संतान, नफरत का अंत इसी से होगा!'