पटना, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा चुनाव काे लेकर जदयू ने पूरी तैयारी कर ली है। इस क्रम में मुख्यमंत्री बिहार चुनाव में जिस वाहन प्रचार करेंगे वह भी बिहार पहुंच चुका है। विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हाईटेक ‘निश्चय रथ’ काे आज लॉन्च किया गया।
हरियाणा से मंगाये गये इस रथ से मुख्यमंत्री अपने सात निश्चय योजना की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करेगें। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार के लिए अपने खास और अत्याधुनिक प्रचार वाहन ‘निश्चय रथ’ का उद्घाटन किया। यह हाईटेक रथ हरियाणा से बनकर आया है और इसे खासतौर पर नीतीश कुमार के रोड शो और जनसंपर्क अभियानों के लिए तैयार किया गया है। इस रथ के जरिए ‘सात निश्चय योजना’ की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
क्या विशेषशा है इस निश्चय रथ की
‘निश्चय रथ’ दिखने में किसी लग्ज़री वैनिटी वैन की तरह है, लेकिन इसमें चुनाव प्रचार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तमाम तकनीकी और सुविधाजनक बदलाव किए गए हैं। इसमें एडजस्टेबल व आरामदायक सीटें हैं ताकि लंबी यात्राओं में थकावट महसूस न हो, एयर कंडीशनर और हीटर की व्यवस्था है, हाइड्रोलिक सिस्टम लगाया गया है, जिससे मुख्यमंत्री बस की छत तक पहुंच सकें, छत पर रेलिंग और फ्लडलाइट्स लगी हैं ताकि रात में भी जनसभाएं हो सकें।
इस निश्चय रथ’ ओं प्राइवेसी के लिए विशेष कक्ष, जिससे जरूरी बैठकों और विचार-विमर्श को निजी रखा जा सके, रथ के बाहरी हिस्से पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का चुनाव चिह्न और ‘बहन-बेटियों के सपने साकार, धन्यवाद नीतीश कुमार’ जैसे चुनावी संदेश भी लिखे गए हैं। यह रथ बाहर से ही देखने में आर्कषित लग रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
You may also like
आज का वृषभ राशिफल, 29 जुलाई 2025 : दिन लाभदायक है, सुख साधनों पर धन खर्च होगा
तिजोरी में तुलसी कीˈ जड़ रखने से चमक उठती है किस्मत, जानिए इसका रहस्य और ज्योतिषीय महत्व
बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने 12 साल से लिव-इन में रहकर मनाया प्यार का जश्न
तोंद का नामो निशानˈ मिटा देगा यह 1 गिलास जूस, रिजल्ट देख कर रह जाओगे दंग
मेंढक वाला दूध: पुरानेˈ ज़माने में दूध ताज़ा रखने के लिए लोग करते थे ये अजीब जुगाड़, जानिए 'मेंढक वाले दूध का पूरा किस्सा