Next Story
Newszop

सांसद प्रदीप सिंह से मोबाइल पर रंगदारी मांगने वाला मोस्ट वांटेड विनोद राठौर गिरफ्तार

Send Push

अररिया, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

अररिया भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह से फोन पर रंगदारी मांगने और जान मारने की धमकी देने वाला कुख्यात विनोद राठौर उर्फ विनोद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

विनोद राठौर जिले का टॉप टेन अपराधियों में शुमार मोस्ट वांटेड कुख्यात इनामी अंतर्जिला अपराधी है। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी महलगांव थाना क्षेत्र के करियात पुलिस कैंप के पास वाहन चेकिंग के दौरान की। विनोद राठौर कटिहार के एक भू-माफिया की जमीन कब्जाने में मदद के लिए शूटर के रूप में बाइक से कटिहार जा रहा था। इसी क्रम में वाहन चेकिंग में वह पकड़ा गया। जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय में दी।

एसपी अंजनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इनके पास से दो किलो गांजा,एक पल्सर मोटरसाइकिल संख्या बीआर 38 क्यू 6770,एक देशी कट्टा,एक देशी कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया गया है। इस मामले में महलगांव थाना में कांड संख्या 125/25 धारा 8,20(बी)(ll)(बी),एनडीपीएस एक्ट और 25(1- बी)ए,26 आर्म्स एक्ट एवं 336(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

विनोद राठौर के खिलाफ केवल अररिया जिला के विभिन्न थानों में 24 हत्या,लूट,रंगदारी,डकैती,आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। जबकि किशनगंज और पूर्णिया जिला के साथ नेपाल में संगीन आरोपों के दर्जनों मामले दर्ज है।

एसपी ने बताया कि सात वर्ष से नेपाल के जेल में मादक पदार्थ के मामले में काराधीन था। नेपाल जेल से छुड़ाने में भागलपुर केंद्रीय कारा में बंद पूर्णिया के एक अपराधी ने छुड़ाने में मदद किया था। नेपाल जेल से निकलने के बाद विनोद सिल्लीगुड़ी में छिपकर रह रहा था। सीमांचल के बड़े गिरोहों के शूटर के रूप काम करने के साथ मादक पदार्थों की तस्करी इसका मुख्य धंधा रहा है। विनोद राठौर उर्फ विनोद यादव की गिरफ्तारी में महलगांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार,एसआई धनोज गुप्ता के साथ डीआईयू की टीम रही है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Loving Newspoint? Download the app now