चंडीगढ़, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, अपने अमेरिका दौरे में Haryana के एक युवक से किया वादा पूरा करने के लिए Friday सुबह करनाल के गांव घोघड़ीपुर में पहुंचे. यहां उन्होंने अमेरिका में घायल हुए युवक के परिजनों से मुलाकात की और वीडियो कॉल करके परिजनों की अमेरिका में बात करवाई. Assembly Elections के चलते Haryana के नेता जहां एक तरफ राहुल गांधी की Haryana में रैलियां करवाने की तैयारी में जुटे हुए हैं, वहीं अचानक राहुल गांधी के करनाल दौरे को लेकर किसी भी कांग्रेस नेता को सूचना नहीं मिली. करनाल जिला प्रशासन के पास भी इस बारे में कोई सूचना नहीं थी.
अमेरिका दौरे में राहुल गांधी की मुलाकात अमित कुमार नाम के एक युवक से हुई थी. वह करनाल घोघड़ीपुर गांव का रहने वाला है. अमित का कुछ समय पहले अमेरिका में एक्सीडेंट हो गया था. राहुल गांधी ने अमित से वादा किया था कि वह जब वापस भारत जाएंगे तो उसके घरवालों से जरूर मिल कर आएंगे. राहुल गांधी आज सुबह करीब छह बजे घोघड़ीपुर में अमित कुमार के घर पहुंच गए. वहां वे अमित की मां बीरमती व परिवार के अन्य सदस्यों से मिले. राहुल गांधी करीब एक घंटा उनके आवास पर रुके. उन्होंने अमित के घर से देसी घी और चूरमा पैक करवाया और अपने साथ ले गए. अमित के घर से निकलने के बाद राहुल गांधी करनाल में ही कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र राठौर के फार्म हाउस पर भी पहुंचे. उनसे चुनाव प्रचार के बारे में पूछा.
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचाने आ रही मोस्ट अवेटेड Vivo X200 सीरीज, 200MP कैमरा के साथ इतना कुछ मिलेगा खास
सर्दियों के सीजन में इस फसल की खेती आपको एक झटके में बना देगी लखपति, बम्पर कमाई से घर म एलग जाएगा पैसों का ढेर
अगर झुर्रियों, पिग्मेंटेशन से पाना है छुटकारा तो घर पर बनाएं ये फेस सीरम,एक हफ्ते में दिखेगा असर
इस मशहूर तमिल एक्टर के निधन से गम में डूबी पूरी साउथ इंडस्ट्री, 400 से ज्यादा फिल्मों में दिखाया अभिनय का जलवा
SA-W vs ENG-W: साउथ अफ्रीका टूर के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, टेस्ट टीम में हुई 19 साल की खिलाड़ी की एंट्री