जशपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप सुबह करीब 7 बजकर 31 मिनट पर आया। इस दौरान लोग एहतियातन घरों से बाहर निकल आए। भूकंप से किसी तरह की जनहानि या नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केन्द्र जशपुर जिला के बगीचा इलाका बताया जा रहा है। हालांकि प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है।
भू गर्भ शास्त्री अनिल सिन्हा ने बताया कि भूकंप 4 के मैग्नीड्यूड का है। इससे बहुत ज्यादा जान-माल की हानि नहीं होती है। इस वजह से अभी ये नेशनल मैप पर नहीं आया है। भूकंप के लिहाज से जशपुर भी एक संवेदनशील इलाका है। पिछले 3 साल में कई बार सरगुजा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
——————
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
व्हाइट हाउस ने कहा- ट्रंप ने ख़त्म कराए छह संघर्ष, आ गया नोबेल शांति पुरस्कार देने का समय
कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 33.50 रुपये की कटौती, घरेलू गैस उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत नहीं
मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3.46 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद, एक गिरफ्तार
जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाला आरोपी त्रिनिदाद से गिरफ्तार, मुंबई लाया गया
एसएससी की परीक्षा में गड़बड़ी का विरोध करने सड़कों पर उतरे परीक्षार्थियों की मांगें क्या हैं?