भोपाल, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर परियोजना का प्रभावी संचालन किया जा रहा है. भारत सरकार ऊर्जा मंत्रालय के निर्देश पर Monday को नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट गाजियाबाद के उच्च स्तरीय दल ने इंदौर का दौरा कर पश्चिम क्षेत्र में संचालित स्मार्ट मीटरिंग परियोजना का संचालन देखा. दल ने पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह से भी भेंट की.
एनपीटीआई गाजियाबाद के चार सदस्यी दल के नेतृत्व उप निदेशक महेंद्र कुमार ने किया. दल स्मार्ट मीटर पोलोग्राउंड इंदौर स्थित मास्टर कंट्रोल सेंटर पहुंचा. यहां स्मार्ट मीटर की परियोजना के तहत इंदौर में पहले स्मार्ट मीटर से लेकर वर्तमान स्थिति में तेरह लाख पांच हजार स्मार्ट मीटरों के संबंध में जानकारी प्राप्त की. विशेष रूप से विद्युत सेवा, विद्युत खपत, अधिकतम खपत इत्यादि के संबंध में डाटा विश्लेषण प्रक्रिया के तौर तरीकों पर अध्ययन किया गया. विद्युत सेवा में स्मार्ट मीटर टीम, बिल जनरेशन टीम, सूचना प्रौद्योगिकी टीम इत्यादि के संयुक्त प्रयासों की जानकारी ली गई. मीटरों का म्यूजियम भी देखा गया.
दल को परियोजना निदेशक संजय जैन, अधीक्षण यंत्री कीर्ति सिंह, कंट्रोल सेंटर प्रभारी नवीन गुप्ता ने जानकारी दी. गाजियाबाद के उच्च स्तरीय दल ने भी इंदौर की स्मार्ट मीटरिंग व्यवस्था देखी.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
मॉडर्न भूत ने महिला के शरीर को` जकड़ा, तांत्रिक से की बड़ी मजेदार बातें, सुनकर लोटपोट हो जाओगे
मांस से 10 गुना ज्यादा ताकतवर है` ये फल 1 महीने में बना देता पहलवान
शादी के बाद विवाद: दुल्हन ने शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार
चेक बाउंस पर RBI का बड़ा फैसला,` 24 घंटे में अलर्ट, दो साल की सजा और पॉज़िटिव पे सिस्टम अनिवार्य
भारत का एक गांव जहां हर पुरुष` 2 शादियां करता है, पत्नियां सौतन नहीं बहन की तरह रहती हैं साथ-साथ