चित्तौड़गढ़, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम रेलवे का रतलाम मंडल नित नए मुकाम को प्राप्त कर रहा है। इसी क्रम में रतलाम मंडल ने जुलाई 2025 माह में एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। मंडल ने इस माह में कुल 58 फ़र्टिलाइज़र (उर्वरक) रेक की रिकॉर्ड लोडिंग कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह पहला अवसर है जब एक माह में 50 से अधिक फ़र्टिलाइज़र रेक की लोडिंग की गई हो। इसमें सर्वाधिक रेक की लोडिंग चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया रेलवे स्टेशन से की गई है।
रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि रेलवे रतलाम मंडल कई उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इसमें रेक लोडिंग में नया रिकॉर्ड बना है। इस बार जुलाई 2025 में कुल 58 रेक की लोडिंग की है, जो मंडल के इतिहास में सर्वाधिक है। पहली बार एक माह में 50 से अधिक फ़र्टिलाइज़र रेक लोड की गई हैं। जुलाई, 2025 में मंडल ने उर्वरक में जो 58 रेक की लोडिंग का जो रिकॉर्ड बनाया है उसमें सर्वाधिक चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया रेलवे स्टेशन से 22 रेक की लोडिंग की हैं इसके अलावा मेघनगर से 15, मांगलियागांव से 6, मक्सी से 7 एवं सनावद से 8 रेक की लोडिंग की गई है। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि चंदेरिया गुड्स शेड से 22 रेक की लोडिंग कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया गया है। इससे पूर्व, चंदेरिया में सर्वाधिक 15 रेक की लोडिंग दिसंबर 2024 में की गई थी। उन्होंने बताया कि रतलाम मंडल की यह उपलब्धि मंडल की निरंतर प्रयत्नशील कार्य संस्कृति, माल ग्राहकों से बेहतर समन्वय एवं योजनाबद्ध प्रयासों का प्रतिफल है। गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ शहर की उप नगरीय बस्ती चंदेरिया रेलवे स्टेशन है, जो कि अजमेर रेल लाइन पर स्थित है। रेलवे स्टेशन के पास में ही लोडिंग यार्ड भी है, जहां से रेक में लोडिंग होती है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
दलीप ट्रॉफी : पश्चिम क्षेत्र की कप्तानी करेंगे शार्दुल ठाकुर
चीन की 12 साल की इस बच्ची ने ऐसा क्या कर दिया कि इतिहास बन गया
कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के 2 कोच पटरी से उतरे, मौके पर पहुंचे रेलवे के सीनियर अधिकारी
Russia Oil Imports: क्या रूसी तेल से सचमुच भारत ने किया किनारा? सरकार के रुख से समझ लीजिए
IND vs ENG 5th Test Day 2 Lunch: भारत 224 पर ऑलआउट, इंग्लैंड ने पहले सत्र में 16 ओवरों में 109/1 बनाकर की आक्रमक शुरुआत