यमुनानगर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने दस ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आरोपी एक साल से नशीले पदार्थ की सप्लाई कर रहा था। इंचार्ज अरुण कुमार ने बुधवार को बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि जगाधरी की गंगानगर कॉलोनी में एक युवक नशीले पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रहा है।
गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक की गिरफ्तार कर लिया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कमलजीत सिंह को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसकी पहचान जगाधरी के गंगानगर कॉलोनी निवासी साहिल के नाम से हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी नशीले पदार्थ कहां से लेकर आता है इसकी जांच की जा रही है। जांच में सामने आया की आरोपी पिछले एक साल से नशे की तस्करी कर रहा था।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
You may also like
School Holiday Alert: 2 दिन की अचानक छुट्टी का ऐलान, प्राइवेट और सरकारी स्कूल रहेंगे बंद!
प्रधानमंत्री मोदी की त्रिनिदाद एंड टोबैगो यात्रा: ऐतिहासिक संबंधों में नई ऊर्जा
भारत 153 देशों को निर्यात करता है खिलौने, सरकार एक और प्रोत्साहन योजना लाने की तैयारी में : पीयूष गोयल
पीएम मोदी के ब्राजील दौरे से पहले भारतीय प्रवासी उत्साहित, 'ऑपरेशन सिंदूर' पर परफॉर्मेंस देंगी महिलाएं
मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया