पूर्वी चंपारण,01 नवंबर .जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय कुख्यात स्प्रिट माफिया को गिरफ्तार किया है.
इसकी जानकारी देते एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पकड़ा गया स्प्रिट माफिया उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के तमकोहीराज थाना के बनवरिया गांव का रहने वाला राकेश गुप्ता है.जो विभिन्न ट्रांसपोर्ट एजेंसी से सेटिंग कर मुंबई के भिमंडी स्थित यूनीमैक्स केमिकल कंपनी से स्प्रिट लाकर पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया एवं अन्य जगहों पर स्प्रिट भेजवाने का काम कर रहा था. उल्लेखनीय है कि बीते 22 अक्टूबर को इसके द्वारा ही 5000 लीटर स्प्रीट रक्सौल के हरैया स्थित आईपी ट्रांसपोर्ट में मंगवाया गया था. जिसमें से 1000 लीटर तुरकौलिया भेजे जाने के क्रम में मोतिहारी पुलिस द्वारा स्प्रिट की बरामदगी कर शेष 4000 लीटर स्प्रीट भी डिलीवरी होने से पूर्व रक्सौल के आई.पी. ट्रांसपोर्ट से बरामद कर लिया गया था.
बताया गया कि इस शातिर अभियुक्त द्वारा पूर्व में किए गए ऑर्डर के अनुसार पुनः रक्सौल के सुगम ट्रांसपोर्ट में स्प्रिट भेजवाया गया था जिसे पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के दौरान स्प्रिट को कंटेनर ट्रक सहित बरामद कर लिया. पुलिस ने इस संदर्भ हरैया थाना में दो अलग-अलग कांड दर्ज कर अनुसंधान किया. इस दौरान इसके बैकवर्ड लिंकेज में स्प्रिट माफिया राकेश गुप्ता की संलिप्तता सामने आने के बाद इसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त ने कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है.
/ आनंद कुमार
You may also like
IND vs NZ, 3rd Test: पहली पारी में 235 पर सिमटी न्यूजीलैंड की टीम, जडेजा ने 5 और सुंदर ने झटके 4 विकेट
झज्जर में दिवाली की रात छत से गिरकर युवक व करंट लगने से महिला की मौत
मुख्यमंत्री सुक्खू ने परिवार संग ओक ओवर में मनाई दिवाली
जमकर हुई आतिशबाजी से महानगर के अधिकांश क्षेत्रों में एक्यूआई 270 से ऊपर दर्ज
दुखी मन के साथ Shreyas Iyer ने मनाई Diwali, ये तस्वीर दे रही हैं इस बात की गवाही