कोलकाता, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर कूचबिहार में हुए हमले के खिलाफ पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने मंगलवार को गहरा रोष व्यक्त किया है।
मंगलवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर सुकांत मजूमदार ने लिखा, पश्चिम बंगाल एक बार फिर लोकतंत्र पर एक शर्मनाक और बेशर्म हमले का गवाह बना है -तृणमूल के गुंडों ने उत्तर बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर बेरहमी से हमला किया है। मैं इस कायराना और घृणित कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। जब विपक्ष के नेता ही सुरक्षित नहीं हैं, तो इस राज्य में लोकतंत्र का क्या बचा है?
दरअसल, शुभेंदु अधिकारी मंगलवार सुबह पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने उत्तर बंगाल गए थे। सिलीगुड़ी से वह कूचबिहार के लिए रवाना हुए। रास्ते में कई जगहों पर उनके काफिले को विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि, खगराबाड़ी में अशांति ने गंभीर रूप ले लिया।
शुभेंदु अधिकारी को निशाना बनाकर भीड़ ने ‘चोर’ के नारे लगाए। उन्हें काला झंडा दिखाया गया। साथ ही ईंट-पत्थर और बांस फेंके गए। परिणामस्वरूप, उनके कार के शीशे टूट गए। पुलिस की मौजूदगी में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका। हालांकि स्थानीय तृणमूल नेतृत्व का दावा है कि इस घटना से तृणमूल का कोई संबंध नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
बाबा बागेश्वर के बयान पर बरसी कांग्रेस नेता, बोली- माफी मांगे, अपनी पार्टी के नेताओं की चुप्पी पर साधा निशाना
कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त, उनके साथ अच्छा व्यवहार हो, दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों की यह टिप्पणी
बेस्ट महाप्रबंधक को लेकर सीएम फडणवीस और DCM शिंदे के अलग-अलग आदेश, महायुति में क्या चला रहा है?
छत्तीसगढ़: बीजापुर में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर
UP : धर्म छिपाकर की शादी, युवती का कराया गर्भपात, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज