– कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिया था विवादित बयान
इंदौर, 14 मई . मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के बाद आखिरकार पुलिस ने बुधवार रात करीब 11 बजे प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. इंदौर के मानपुर थाना में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
दरअसल, मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था. उन्हें आतंकियों की बहन बताया था. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने बुधवार को उनके इस बयान पर स्वत: संज्ञान लिया था. जबलपुर उच्च न्यायालय के जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की बेंच ने डीजीपी को आज की तारीख में ही मंत्री शाह पर एफआईआर के निर्देश दिए थे. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के बाद विजय शाह के खिलाफ धारा 152, 196(1)(बी) और 197(1)(सी) के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
दरअसल, उच्च न्यायालय ने कहा कि मंत्री विजय शाह का बयान सांप्रदायिकता को बढ़ाने वाला हैं. भारत की एकता अखंडता को खतरे में डालने का अपराध दर्ज करें. अगर एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो डीजीपी पर कोर्ट की अवमानना की कार्रवाई होगी. उच्च न्यायालय ने पाया कि प्रथम दृष्टया भारतीय न्याय संहिता, 2023 (बीएनएस) के तहत मंत्री के खिलाफ अपराध सिद्ध होते हैं. भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत अपराध बनता है, जो भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्यों को अपराध घोषित करता है. बीएनएस की धारा 192 के तहत भी प्रथम दृष्टया अपराध बनता है, जो धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा या जाति के आधार पर विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने से संबंधित है.
उच्च न्यायालय ने कहा कि इस्लाम धर्म को मानने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहकर अपमानित करना उक्त धाराओं को आकर्षित करता है. अवलोकन के आधार पर यह न्यायालय मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को निर्देश देता है कि वे मंत्री विजय शाह के खिलाफ धारा 152, 196(1)(बी) और 197(1)(सी) के अंतर्गत अपराध के लिए तत्काल एफआईआर दर्ज करें. कोर्ट ने कहा कि यह कार्य आज शाम तक अवश्य किया जाना चाहिए, अन्यथा कल जब मामला सूचीबद्ध होगा तो न्यायालय इस आदेश की अवमानना के लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक के खिलाफ कार्यवाही करने पर विचार कर सकता है.
महिला आयोग ने मंत्री विजय शाह बयान को बताया अपमानजनक
इधर, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले को संज्ञान में लेकर मंत्री विजय शाह के बयान को अपमानजनक बताया है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा ऐसे बयान दिए जा रहे हैं जो महिलाओं के प्रति अपमानजनक और अस्वीकार्य हैं.
वहीं, मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस आक्रामक है. मंत्री के खिलाफ एफआईआर और उनकी बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश भर में प्रदर्शन कर पुतला दहन किया. इंदौर में महिला कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह का पुतला जलाया. सेवादल ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पोस्टर का दूध से अभिषेक किया. रतलाम में पुतला दहन के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई. खंडवा, श्योपुर, भिंड और नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में मंत्री विजय शाह पर एफआईआर और इस्तीफे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा गया है. कांग्रेस नेता मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर कराने भोपाल के श्यामला हिल्स थाने पहुंचे. यहां एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित उन्हें समझाया. इसके बाद जीतू पटवारी के आवेदन पर रोजनामचा में शिकायत दर्ज कर ली गई है.
मंत्री शाह ने रविवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वहीं उन्होंने विवादास्पद बयान दिया था. हालांकि, मंगलवार को वीडियो वायरल हुआ. उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताया था. विजय शाह ने इंदौर के मानपुर थाना क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में ये बयान दिया था, इसलिए मानपुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है.
बयान को लेकर संगठन महामंत्री की फटकार
मंत्री शाह के बयान से नाराज पार्टी आलाकमान ने उन्हें प्रदेश मुख्यालय तलब कर लिया. संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के बुलावे पर मंत्री हवाई चप्पल में ही पार्टी दफ्तर पहुंचे. यहां संगठन महामंत्री ने बयान को लेकर उन्हें फटकार लगाई, जिसके बाद मंत्री के बोल बदल गए. वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री विजय शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है. मेरे भाषण को अलग संदर्भ में न देखें. कुछ लोग इसे अलग संदर्भ में देख रहे हैं. वो हमारी बहनें हैं और उन्होंने पूरी ताकत से सेना के साथ मिलकर काम किया है.
तोमर
You may also like
Aaj Ka Panchang, 15 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण तृतीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
राशियों का परिवर्तन: कर्क, सिंह और मेष राशि के लिए शुभ संकेत
दिल्ली के प्रमुख मॉल: खरीदारी का अद्भुत अनुभव
पानी पीने का सही तरीका: वजन कम करने के लिए आयुर्वेदिक सुझाव
भारत में टोल संग्रह प्रणाली में बदलाव: मासिक और वार्षिक पास की योजना