वाराणसी, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिक्षा, महिला, बाल, युवा एवं खेल संबंधी संसद की स्थायी समिति ने मंगलवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय का अध्ययन दौरा किया। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ‘दिग्गी राजा’ के नेतृत्व में राज्यसभा और लोकसभा के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के केन्द्रीय कार्यालय में बीएचयू समेत अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान शिक्षण, उद्योग-अकादमिक सहयोग और अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र में श्रेष्ठ पद्धतियों और प्रमुख उपलब्धियों तथा उच्च शिक्षा संस्थानों में आने वाली चुनौतियों (वित्तीय, मानव संसाधन, स्थान और प्रशासनिक) का अवलोकन किया गया। स्थायी समिति के सदस्यों में सांसद बिकास रंजन भट्टाचार्य, डॉ. भीम सिंह, राजीव राय, रेखा शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, अमरदेव शरददाव काले, डॉ. हेमांग जोशी, तथा शोभनाबेन महेन्द्र सिंह बरैया शामिल हैं।
बैठक में अपर सचिव, शिक्षा मंत्रालय एस. के. बरनवाल,कुलपति (कार्यवाहक), काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रो. संजय कुमार, प्रो. एस. एन. संखवार, (निदेशक, चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू ), प्रो. आशीष बाजपेयी, निदेशक, प्रबंध शास्त्र संस्थान, बीएचयू, प्रो. अमित पात्रा, निदेशक, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-बीएचयू,विवेक कुमार, निदेशक, शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड, कानपुर, प्रो. आशीष खरे, कुलसचिव, केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद, प्रो. लक्ष्मी कांत मिश्रा, डीन-शिक्षण, मोतीलाल नेहरू एनआईटी, इलाहाबाद, तथा उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, के प्रतिनिधि के तौर पर काशी विद्यापीठ, वाराणसी, के कुलपति प्रो. ए. के. त्यागी भी मौजूद रहे।
बैठक के उपरांत, समिति के सदस्यों ने ‘सीडीसी भवन’ का दौरा किया, जहां उन्हें विश्वविद्यालय में अनुसंधान व नवोन्मेष के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त समिति सदस्यों ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू) स्थित ‘छात्र गतिविधि केंद्र’ और ‘प्रिसिजन इंजीनियरिंग हब (पीईएच)’का भी दौरा किया। यह दौरा शैक्षणिक और तकनीकी नवाचारों को समझने के लिए महत्वपूर्ण था। इससे पहले समिति के सदस्यों का बीएचयू के मुख्य द्वार पर भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात्, समिति सदस्य मालवीय भवन पहुँचे, जहाँ विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर ‘माल्यार्पण’ कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का समन्वयन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संयुक्त कुलसचिव एवं नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
क्या नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ के समर्थन में अपनी आवाज खो दी?
अनिल कपूर को एयर इंडिया के स्टाफ से मिला खास नोट, जानें क्या लिखा था!
02 जुलाई को मातारानी करेंगी साल का सबसे बड़ा परिवर्तन इन 4 राशियों के जीवन से मिट जायेगा दुख का नामोनिशान
02 जुलाई 2025 की सुबह होते ही इन 4 राशियों को मिलेगा संकट मोचन का वरदान, हर संकट से मिलेगी आजादी
देखें: 3 नई साउथ इंडियन फिल्में और वेब सीरीज जो आपको जरूर देखनी चाहिए