Top News
Next Story
Newszop

खरगोनः ट्रक बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक में लगी आग, तीन बाइक सवार घायल

Send Push

खरगोन, 1 नवंबर . इंदौर से मुंबई की ओर जा रहे गेहूं से भरे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक सवार तीन लोग घायल हुए हैं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि करीब सौ मीटर तक बाइक को चालक सहित घसीटते हुए ले गया. जिससे ट्रक में आग लग गई. ट्रक में आग लगते ही बाइक चालक भी जलने लगा. हादसे में दो महिलाएं और एक पुरुष घायल हो गए. दो लोगों को इंदौर रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार, हादसा मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित निमरानी में पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को शाम करीब पांच बजे हुआ. अजय परमार अपनी सास और साली को लेकर पानवा से ग्राम निमरानी की तरफ जा रहा था, उसी समय हादसा हुआ. ग्रामीणों ने जलते ट्रक से बाइक चालक अजय और केसरीबाई को बाहर निकाला. वहीं एक अन्य महिला पार्वती भी घायल हुई हैं. अजय व केसरीबाई को इंदौर रेफर किया है. एंबुलेंस के अभाव में घायल करीब एक घंटे तक तड़पते रहे.

सूचना मिलते ही बलकवाडा थाना प्रभारी रितेश यादव व एसडीएम सत्येंद्र बैरवा घटनास्थल पर पहुंचे. ट्रक रोड़ पर धू-धू कर जल रहा था. आग की ऊंची लपटे उठ रही थी. करीब आधे घंटे बाद धरमपुरी ठीकरी और कसरावद की फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. जब तक ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल गया था. दुर्घटना होते ही मौके पर भारी संख्या में लोग भीड़ हो गई थी. साथ ही जलते ट्रक में टायर फूटने जैसे आवाज भी आ रही थी. ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायत करते हुए औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में एक फायर ब्रिगेड सहित एंबुलेंस की मांग भी की गई.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now