Next Story
Newszop

जल्द ही मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी चार नई ट्रेनें

Send Push

मुरादाबाद, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेलवे बहुत जल्द चार नई ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेनें मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी। पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने इज्जतनगर, लखनऊ और वाराणसी मंडल में नई ट्रेनों के संचालन के संबंध में रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है। साथ ही लालकुंआ से बांद्रा तक मुरादाबाद होकर चलने वाली मुम्बई एक्सप्रेस का संचालन भी सप्ताह में दो दिन किया जा सकता है।

नई ट्रेनों के संचालन से मुरादाबाद से बिहार, जम्मू, मुम्बई और राजस्थान जाने वाले यात्रियों के लिए विकल्प बढ़ जाएंगे। कुछ माह पहले पूर्वाेत्तर रेलवे के तीनों मंडलों ने ट्रेनों के संचालन के संबंध में रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजे थे। गोरखपुर मुख्यालय ने मंडलों को भेजे पत्र में लिखा है कि रेलवे बोर्ड की स्वीकृति मिलने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। लम्बी दूरी की इन ट्रेनों में श्री माता वैष्णो देवी (कटरा) और जम्मू की दो ट्रेनें शामिल हैं। इनमें एक इज्जतनगर और दूसरी बलिया से मुरादाबाद होते हुए चलाई जाएगी। दूसरी ओर रामनगर से उदयपुर सिटी के लिए ट्रेन चलने से तमाम लोगों को सहूलियत होगी।

उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि मुरादाबाद में रेल मंडल के पास इस संबंध में सूचना नहीं आई है। उनका कहना है कि संचालन पूर्वाेत्तर रेलवे को करना है। विभागीय जानकारों का कहना है कि सितम्बर माह से ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है। रेल अधिकारी के अनुसार इज्जतनगर से श्री माता वैष्णो देवी (कटरा) तक चलने वाली ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। इसके अलावा रामनगर से उदयपुर सिटी एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन, लालकुआं-ओखा एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन, लालकुआं-बांद्रा एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन और बलिया-जम्मूतवी एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now