-श्रावणी पूर्णिमा पर काशीपुराधीश्वर को सपरिवार काशीवासी झुलाएंगे झूला
वाराणसी, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार शाम को श्री काशी विश्वनाथ के चल रजत प्रतिमा का हरियाली झूलनोत्सव श्रृंगार देख शिवभक्त निहाल हो गए। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत स्व. कुलपति तिवारी के टेढ़ीनीम स्थित आवास पर बाबा का हरियाली झूलनोत्सव श्रृंगार देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। श्रावणी पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर परम्परानुसार महंत आवास पर चल प्रतिमा का विशेष झूलनोत्सव श्रृंगार 11 वैदिक ब्राह्मणाें ने विधि विधान से मंत्रोच्चार के बीच कराया। इसके बाद बाबा विश्वनाथ के विग्रह को सपरिवार झूले पर विराजमान कराया गया। महंत पं. वाचस्पति तिवारी ने बताया कि श्रावण पूर्णिमा पर शनिवार को मंदिर के गर्भगृह में प्रतिमा को प्रतिष्ठित कर झूलनोत्सव किया जाएगा। नाटकोट क्षेत्रम् के पारंपरिक वाद्ययंत्रों की गूंज व डमरू वादन के बीच बाबा की चल रजत प्रतिमा विश्वनाथ मंदिर ले जाई जाएगी। वहां गर्भगृह में प्रतिमा प्रतिष्ठित करने के उपरांत बाबा का पूजन करके झूलनोत्सव श्रृंगार किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
Aaj ka Rashifal 9 August 2025 : मेष से मीन तक, कौन होगा विजेता और किसके लिए दिन होगा चुनौतीपूर्ण
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में विजेताओं की घोषणा
Aaj ka Love Rashifal 9 August 2025 : दिल की धड़कनें तेज होंगी या होंगे दूरियां? पढ़ें आज का लव राशिफल
महेश बाबू की फिल्म 'अथाड़ू 4K' ने फिर से बुकिंग में मचाई धूम
देश के सरकारी बैंकों ने बनाया रिकॉर्ड, 3 महीने में कमाए 44218 करोड़, SBI सबसे आगे