यमुनानगर, 25 मई . प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी प्रत्येक माह के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश के लोगों के साथ संवाद करते हैं . देश भर में यह कार्यक्रम काफी लोकप्रिय हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भाजपा जिला यमुनानगर संगठन द्वारा जिले की चारों विधानसभाओं जगाधरी, यमुनानगर, रादौर ,सढौरा में व 16 मंडलों स्थित सैकड़ो बूथों पर भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा सुना गया.
कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आमतौर पर आप स्कूल में जाते हैं तो आपको ब्लैक बोर्ड दिखाई देता है. लेकिन अब सीबीएसई बोर्ड द्वारा की गई पहल के वह स्वागत करते हैं जिसके अनुसार अब बहुत से स्कूलों में शुगर बोर्ड भी लगाया जा रहा है जो कि बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति उन्हें सूचित करता है कि कितनी चीनी खाई जा रही है व कितनी चीनी की जरूरत है. यह एक सकारात्मक निर्णय है जिसका बच्चों की सेहत पर निश्चय ही अच्छा असर पड़ेगा.
पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने मन की बात के 122वें कार्यक्रम में कहा कि साथियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, ये हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है और इस तस्वीर ने पूरे देश को देश-भक्ति के भावों से भर दिया है, तिरंगे में रंग दिया है. आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है, संकल्पबद्ध है |विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि हम अपने जीवन में जहाँ भी संभव हो, देश में बनी चीजों को प्राथमिकता देंगे |उत्तर पूर्व की बात ही कुछ और है, वहां का सामर्थ्य, वहां का टैलेंट, वाकई अद्भुत है |
नगर निगम महापौर सुमन बहमनी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ में अब एक महीने से भी कम समय बचा है. यह अवसर याद दिलाता है कि अगर आप अब भी योग से दूर हैं तो अब योग से जुड़ें |प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि तेलंगाना में महिलाएं ड्रोन की सहायता से लगभग 50 एकड़ में प्रतिदिन दवाई का छिड़काव कर रही हैं और स्काई वॉरियर्स के नाम से उनकी नई पहचान बन रही है.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
डिब्रूगढ़ में केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने विभिन्न कार्यक्रमों में लिया हिस्सा
मिजोरम दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने की मत्स्य पालन एवं कृषि परियोजनाओं की समीक्षा
अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
नटरंग के संडे थियेटर ने प्रस्तुत किया हास्य व्यंग्य प्रेम विशेषा
संत निरंकारी मिशन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, 81 यूनिट रक्त एकत्रित किया