अगली ख़बर
Newszop

भीषण आगलगी में तीन प्लास्टिक गोदाम जलकर राख

Send Push

मालदा, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कालियाचक की जलालपुर पंचायत के डांगा इलाके में तीन प्लास्टिक के गोदाम भीषण आग में जलकर खाक हो गया है. आग मंगलवार देर रात लगी थी, लेकिन बुधवार सुबह तक आग की लपट उठती रही. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल था.

मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने के बाद इलाके के निवासियों ने आग बुझाने की कोशिश किया. कालियाचक थाने की पुलिस को सूचना दी गई. चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. कई घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. इस बीच, आग के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग- 12 पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया था. नतीजतन, भीषण जाम लग गया था.

प्लास्टिक व्यापारी इलियास अली ने कहा कि आग लगने की खबर मिलते ही वह मौके पर पहुंच गया. वहीं, आग लगने के लगभग दो घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची. आग इतनी भयावह था कि गोदाम में रखा कोई भी सामान नहीं निकाला जा सका. सब कुछ जलकर राख हो गया. अगर कालियाचक में एक दमकल केंद्र होता तो इतना नुकसान नहीं होता.

वहीं, सैफुल आलम नाम के एक स्थानीय निवासी ने कहा कि आग कैसे लगी यह साफ़ नहीं है. दमकल विभाग को मौके पर पहुंचने में लगभग दो घंटे की देरी हुई, जिससे सब कुछ जलकर राख हो गया. अगर कालियाचक में दमकल केंद्र होता तो आग से इतना नुकसान नहीं होता.

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें