मालदा, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कालियाचक की जलालपुर पंचायत के डांगा इलाके में तीन प्लास्टिक के गोदाम भीषण आग में जलकर खाक हो गया है. आग मंगलवार देर रात लगी थी, लेकिन बुधवार सुबह तक आग की लपट उठती रही. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल था.
मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने के बाद इलाके के निवासियों ने आग बुझाने की कोशिश किया. कालियाचक थाने की पुलिस को सूचना दी गई. चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. कई घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. इस बीच, आग के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग- 12 पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया था. नतीजतन, भीषण जाम लग गया था.
प्लास्टिक व्यापारी इलियास अली ने कहा कि आग लगने की खबर मिलते ही वह मौके पर पहुंच गया. वहीं, आग लगने के लगभग दो घंटे बाद दमकल की गाड़ी पहुंची. आग इतनी भयावह था कि गोदाम में रखा कोई भी सामान नहीं निकाला जा सका. सब कुछ जलकर राख हो गया. अगर कालियाचक में एक दमकल केंद्र होता तो इतना नुकसान नहीं होता.
वहीं, सैफुल आलम नाम के एक स्थानीय निवासी ने कहा कि आग कैसे लगी यह साफ़ नहीं है. दमकल विभाग को मौके पर पहुंचने में लगभग दो घंटे की देरी हुई, जिससे सब कुछ जलकर राख हो गया. अगर कालियाचक में दमकल केंद्र होता तो आग से इतना नुकसान नहीं होता.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
सरकार चेक करेगी कैसी है आपकी इंग्लिश, वर्क वीजा के लिए UK का नया प्लान
ये हैं वो 8 इन्वेस्टमेंट जिसमे नहीं लेती सरकार कोई` भी टैक्स। रिटर्न भी मिलता हैं 20 प्रतिशत तक। ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसा
वेक्टर एक्स बना आईएसबीए वीमेंस ब्लाइंड फुटबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 का आधिकारिक एथलीट किट पार्टनर
सोहराय पर्व पर 16 को पदयात्रा निकालेगा मंच
राज्य सरकार के संरक्षण में चल रहा धर्मांतरण का खेल है : प्रतुल