–घबरा कर पुलिस से की शिकायत, बैंक ने बताया कोई तकनीकी खराबी
हाथरस, 03 मई . तकनीकी खराबी हो या बैंक की कोई लापरवाही, लेकिन क्षेत्र के एक किसान के खाते में शनिवार को जब अरबों रुपए दिखाई दिए तो वह घबरा गया. उसका एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता है. उसके खाते में इतने रुपए थे, वह गिनती ही भूल गया.
किसान ने बताया कि एक दिन पहले उसके खाते से 1800 रुपए की धोखाधड़ी हुई थी. अगले दिन उन्होंने अपने खाते में यह विशाल रकम देखी. फ्रॉड का शिकार होने के डर से उन्होंने तुरंत कोतवाली सादाबाद में शिकायत दर्ज कराई. साथ ही साइबर सेल में भी ऑनलाइन शिकायत की. किसान के पास केवल आठ बीघा का जमीन है और वह खेती-बाड़ी का काम करता है.
सादाबाद के सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि यह मामला साइबर क्राइम का है. शिकायत को जनपद के साइबर क्राइम विभाग को भेजा जा रहा है और जांच शुरू कर दी गई है.
बैंक के प्रबंधक दीपांशु ने इस मामले पर कहा कि इतनी बड़ी रकम किसी खाते में आना संभव नहीं है. यह एक टेक्निकल गड़बड़ी हो सकती है. उन्होंने बताया कि एयरटेल पेमेंट बैंक के पास भी इतनी रकम नहीं है कि वह किसी के खाते में ट्रांसफर कर सके.
—————
/ मदन मोहन राना
You may also like
मुट्ठी बंद करने के तरीके से मालूम चलेगा आपकी पर्सनालिटी, लक्षण और स्वाभाव, जानें कैसे? 〥
Met Gala 2025: शकीरा ने अपने अद्भुत लुक से सबका ध्यान खींचा
घर में इन 5 तस्वीरों का होना बनता है दुर्भाग्य का कारण 〥
कुंडली में सूर्य ग्रह को शांत करने के लिए करें ये आसान उपाय 〥
ऋषिकेश के इस आश्रम में अचानक पहुंचा अंबानी परिवार, फ्री में कर सकते हैं यहां रूम बुक, जानें कैसे