कुल्लू, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिला कुल्लू की सैंज घाटी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई. सड़क हादसा सैंज घाटी की ग्राम पंचायत रैला के शरन गांव के समीप मंगलवार रात को उस दौरान हुआ जब वाहन चालक रेला से सियूंड की तरफ आ रहा था. वाहन एचपी 49 -1038 का चालक जब शरण गांव के समीप पहुंचा तो वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और वाहन हादसे का शिकार हो गया ओर वाहन सड़क मार्ग से करीब 150 फुट नीचे गिर गया. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौका पर पहुंच गए लेकिन हादसे में वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों की मौत हो चुकी थी.
हादसे की सूचना मिलते ही Police Station सैंज की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई ओर हादसे से जुड़े तथ्यों की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बंजार अस्पताल भेज दिया. Superintendent of Police डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि मृतकों की पहचान राजूराम (30) पुत्र झावेराम निवासी करटाह ग्राम पंचायत सुचैण तहसील सैंज तथा तेजा सिंह (40) पुत्र दोतराम निवासी मातला ग्राम पंचायत सुचैण तहसील सैंज जिला कुल्लू के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों शवों पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
You may also like
जेएनयू में अलोकतांत्रिक ईसी नियुक्तियों पर विवाद, एबीवीपी ने कुलपति से की निष्पक्ष जांच की अपील
गोवर्धन पूजा से बच्चों को मिल रहे हैं संस्कार : दुष्यंत गौतम
इलैयाराजा और सोनी म्यूजिक के बीच कानूनी जंग: क्या होगा गानों के राजस्व का?
जब टॉप हीरोइन बिना शादी के मां बनी अपने राखी भाई` से ही रचा ली शादी
योग ही हर समस्या का समाधान, पीएम मोदी श्रेष्ठ उदाहरण: स्वामी भारत भूषण