मीरजापुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . कटरा कोतवाली क्षेत्र के जंगीरोड पर मंगलवार शाम दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई. पति को अस्पताल में देखने आई महिला चाय लेने जा रही थी, तभी तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई. उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
जिगना थाना क्षेत्र के नरोइया गांव निवासी 35 वर्षीय शहनूर के पति नियाज अली बीमार चल रहे थे. उन्हें जंगीरोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार शाम शहनूर अस्पताल आईं और थोड़ी देर बाद पति के लिए चाय लेने निकलीं. इसी दौरान बथुआ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी.
हादसे में गंभीर रूप से जख्मी शहनूर को स्थानीय लोगों की मदद से उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने मंडलीय अस्पताल रेफर किया, जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर नटवां चौकी इंचार्ज कृष्णकांत त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. कटरा कोतवाल वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि बाइक की टक्कर से महिला की मौत हुई है. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
पीएम के अभियान में विकसित भारत बनाने में भूमिका अदा कर रहा झाररखंड
Relationship Tips : इन 5 कारणों` से लड़कियों को पसंद आते हैं बड़ी उम्र के पुरुष
दिलचस्प सवाल और उनके उत्तर: आपकी सोचने की क्षमता को परखने के लिए
50 वर्ष से अधिक उम्र वाले` इस पोस्ट को सावधानी पूर्वक पढें क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है
ये आदमी था दुनिया का पहला` इंसान जिससे हुई थी सृष्टि की रचना जानिए पूरी कहानी