मुंबई, 31 अक्टूबर . महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में स्थित खैराओ इलाके में गुरुवार को दोपहर में 4 गन्ना मजदूर सीना नदी में डूब गए. इसकी जानकारी मिलते ही माढ़ा पुलिस की टीम मौके पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
पुलिस के अनुसार यवतमाल जिले के चार गन्ना मजदूर शंकर विनोद शिवनकर (25), प्रकाश धाबेकर (26), अजय महादेव मंगम (25)और राजीव रामभाऊ गेडाम (26) सोलापुर जिले के माढ़ा तहसील में मजदूरी के लिए आए थे. चारों मजदूर आज दोपहर में सीना नदी में स्नान करने और कपड़ा धोने गए थे. अचानक प्रकाश धाबेकर पानी के तेज बहाव की वजह डूबने लगा. उसे बचाने गए उसके अन्य तीन साथी भी सीना नदी में डूब गये.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और चारों को ढ़ूढने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक किसी का पता नहीं चल सका है.
यादव
You may also like
मुडा और आदिवासी कल्याण घोटाले से ध्यान हटाने के लिए खड़ा किया गया वक्फ विवाद : एचडी कुमारस्वामी
आईपीएल 2025: एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली हुए रिटेन, 23 करोड़ में इस खिलाड़ी को टीम ने अपने पास रखा
भाजपा के सबसे पुराने कार्यकर्ता भुलई भाई का 111 वर्ष की आयु में निधन
महाराष्ट्र विस की 36 सीटों पर राकांपा के दोनों गुट आमने-सामने लड़ेंगे चुनाव
31 अक्टूबर 2024: तुला राशि के लोग दिवाली के दिन अपने धन पर नियंत्रण रख सकते हैं।