इंदौर, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के इंदौर शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आज sunday को विशाल पथ संचलन का आयोजन किया जा रहा है. संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हो रहे इस आयोजन में दो लाख से अधिक स्वयंसेवकों के शामिल होने की संभावना है. यह पथ संचलन शहर के 34 विभिन्न स्थानों से निकाला जाएगा, जिसमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है.
इस वर्ष के पथ संचलन की एक विशेष बात यह है कि इसमें संघ के अखिल Indian सह सरकार्यवाह अरुण कुमार भी शामिल होंगे. वे कनाडिया क्षेत्र से निकलने वाले पथ संचलन का हिस्सा बनेंगे. संघ ने इस बार दो लाख से अधिक स्वयंसेवकों को पथ संचलन में शामिल करने का लक्ष्य रखा है. इस पथ संचलन में व्यापारी, उद्योगपति, समाजसेवी, डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, कॉर्पोरेट सेक्टर के कर्मचारी और अन्य पेशेवरों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया है. पथ संचलन में सभी प्रतिभागी संघ के पारंपरिक गणवेश में रहेंगे.
संघ ने अपने वरिष्ठ और बुजुर्ग स्वयंसेवकों के लिए भी विशेष व्यवस्था की है. जो स्वयंसेवक अधिक दूरी तक चलने में सक्षम नहीं हैं, वे अपने घरों की छतों या विशेष रूप से बनाए गए मंचों से पथ संचलन का स्वागत करेंगे. वे भी पूर्ण गणवेश में इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनेंगे. पथ संचलन के मार्गों को भगवा ध्वजों से सजाया जाएगा. सैकड़ों सामाजिक संगठन और बड़ी संख्या में महिलाएं पुष्प वर्षा और आरती उतारकर स्वयंसेवकों का स्वागत करेंगी. यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए भी विशेष योजना तैयार की गई है, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
₹1000 की SIP से 4 साल में ₹57,000 कमाएँ, आसान तरीका जानें!
India Economic Policy: चीन दे रहा बोइंग को टक्कर, हम जेट इंजन न बना पाए... भारत ने कहां की चूक? एक्सपर्ट का फूटा गुस्सा
दशहरा चल समारोह में भगदड़, बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच विवाद, जमकर हुई फायरिंग
रूस ने फिर शुरू किया MiG-41 प्रोजेक्ट, निशाने पर अमेरिका का F-35 फाइटर जेट, क्या है पुतिन का ये नया घातक हथियार?
चाणक्य नीति: किन 4 तरह की महिलाओं` से सावधान रहें पुरुष. ये न चैन से जीने देती हैं न मरने