दुमका, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में शुरू हुए संताल परगना प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता बीते 10 जुलाई से कमारदुधानी स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित की गई थी। समापन समारोह के फाईनल मैच में मुख्य अतिथि
के तौर पर सांसद नलिन सोरेन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल में किक मारकर शुभारंभ किया। अंतिम दिन 15 वर्ष से कम आयु के स्कूली बच्चों के आयोजित प्रमंडल स्तरीय मुकाबले की शुरुआत हुई।
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि ग्रामीण स्तर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना खेल कौशल निखारने में मदद देने के लिए सरकार पूरी तरह संकल्पित है। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से राज्य के विभिन्न विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। बच्चे इनकी मदद से विभिन्न खेलों की तकनीकी जानकारी प्राप्त कर लाभ उठा सकते हैं।
देवघर ने जमाया खिताब पर कब्जा
वहीं अतिरिक्त समय में किए गये एकमात्र गोल की सहायता से देवघर ने गोड्डा को 01-00 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में देवघर ने साहेबगंज को 01-00 एवं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में उलटफेर करते हुए गोड्डा ने दुमका को 01-00 से हराकर फाइनल में जगह बनाया।
वहीं लीग चरण में ग्रुप ए में दुमका और देवघर दोनों टीमों ने 10-10 गोल के अंतर से जामताड़ा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी। जबकि ग्रुप बी से कोई भी टीम किसी अन्य टीम के खिलाफ कोई गोल नहीं बना सकी।
लाटरी के आधार पर साहेबगंज और गोड्डा ने सेमीफाइनल के लिए पात्रता हासिल की थी। पहले तीन स्थान पर आई विजेता टीम को ट्राफी और खिलाड़ियों को मैडल और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची की ओर से प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और शारीरिक शिक्षा शिक्षक निशा पन्ना, मो मोदस्सर एवं उमेश कुमार दास ने प्रतियोगिता आयोजन पर संतोष व्यक्त किया।
प्रतियोगिता के संचालन में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेश सिन्हा, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक विभाष चंद्र महतो, शाखा प्रबंधक सूरज पांडे, शारीरिक शिक्षक ज्ञानप्रकाश ठाकुर, अमित कुमार, सुमन कुमार सहित अन्य की भूमिका रही।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
ये देसी नुस्खा शरीर को बना देगा लोहे जैसा मजबूत, अपनाओ और महसूस करो जवानी जैसा जोशˈ
फतेहपुर में महिला की हत्या से मचा हड़कंप, देवर की प्रतिक्रिया चौंकाने वाली
स्पेन में वॉशिंग मशीन में विस्फोट: एक चौंकाने वाला वीडियो
दोस्ती में कर दी हद! गाय के गोबर से बना डाला बर्थडे केक, ऊपर से चॉकलेट-क्रीम डाल कर खिला भी दियाˈ
अगर इस रूप में दिख जाए काला कुत्ता तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न, जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएंˈ