Udaipur थाना सूरजपोल के अंतर्गत एक दुकान से चोरी के मामले में हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान उर्फ सोनी को Police ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में प्रार्थी राजकुमार अग्रवाल ने Police को बताया कि 24 अक्टूबर को वे अपनी दुकान खुली छोड़कर बाथरूम के लिए गए थे. इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुकान की अलमारी से 88,000 रुपये की नगदी चुरा ली.
जिला Police अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार सूरजपोल थानाधिकारी रतन सिंह और उनकी टीम ने मामले की गंभीरता से जांच की. अतिरिक्त Police अधीक्षक उमेश ओझा और वृताधिकारी छगन पुरोहित के सुपरविजन में Police ने तकनीकी और आसूचना की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी फिरोज खान उर्फ सोनी का ठिकाना किशनपोल, रजानगर, Udaipur है और वह सूरजपोल थाने का हिस्ट्रीशीटर रह चुका है.
Police ने आरोपी के पास से चुराई गई पूरी राशि बरामद कर ली है और उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
फिरोज खान का आपराधिक इतिहास
Police के अनुसार, फिरोज खान उर्फ सोनी के खिलाफ लूट, चोरी, नकबजनी और आर्म्स एक्ट के तहत 30 से अधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं. ऐसे शातिर अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई कर Police ने Udaipur की जनता में सुरक्षा का भाव जगाया है.
You may also like
हिस्ट्रीशीटर ने दुकान से 88,000 रुपये चुराए, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, फतहनगर पुलिस ने 4.32 ग्राम एमडीएमए के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-तिब्बत सीमा बल को स्थापना दिवस पर बधाई दी
कानून के रखवाले ही जान लें, वहां जनता न्याय की उम्मीद किससे करे : प्रियंका गांधी
शी चिनफिंग ने तानेथी मामाओ को फिर से किरिबाती का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी