उत्तरकाशी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . साइबर ठग अब आई ए एस स्तर के अधिकारियों के नाम पर भी ठगी करने लगे है. नया मामला उत्तरकाशी से सामने आया है. जिलाधिकारी उत्तरकाशी प्रशांत आर्य के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से ठगी का प्रयास किया गया.
साइबर अपराधियों एवं कुछ शरारती तत्वों ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए उनके नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया दिया है. जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने स्पष्ट किया है कि यह अकाउंट उनका आधिकारिक या व्यक्तिगत अकाउंट नहीं है, और इसका उनसे कोई संबंध नहीं है.
इस फर्जी अकाउंट से यदि आम जनता को फ्रेंड रिक्वेस्ट अथवा मैसेंजर के माध्यम से मैसेज आता है तो उस पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया न दें. उन्होंने बताया कि उक्त फर्जी आईडी की जांच के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like

किसानों की बल्ले-बल्ले: योगी सरकार दे रही मुफ्त बीज, सब्सिडी पर गेहूं-चना-मसूर!

रात में दिल्ली की ये 5 जगहें नहीं देखी तो क्या` देखा विदेशों जैसी रहती है चकाचौंध

बिहार चुनाव : बेलदौर में जेडीयू की मजबूत पकड़, विपक्ष के लिए कठिन चुनौती

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट से तगड़ा झटका, जासूसी मामले में जमानत रद्द!

अकेले में बैठा था कपल, पीछे से आए दो लड़के… देखते` ही बॉयफ्रेंड तो भाग गया, गर्लफ्रेंड का हो गया गैंगरेप




