Bigg Boss 18 Welcomes Rivals Kashish Kapoor and Digvijay Rathee as Wild Cards contestant: सलमान खाना का का शो बिग बॉस 18 दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। घरवाले भी फैंस का दिल जितने के लिए अपना माइंड जेम दिखाने में लगे हुए हैं। इस बीच शो को और अधिक रोमांचक बनाने के लिए बिग बॉस 18 के निर्माता घर में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट लेकर आए हैं। सोकल मीडिया पर साझा किए गए नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि होस्ट सलमान ख़ान दोनों वाइल्ड कार्डस का स्वागत करते हैं लेकिन स्टेज पर कुछ ऐसा होता है जिससे ख़ुद भाईजान के नाक में दम हो जाता है। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
बिग बॉस 18 के मेकर्स ने आज शो का नया प्रोमो साझा किया है जिसमें दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होते दिखाई देती है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि ख़ुद सलमान ख़ान (Salman Khan) एमटीवी स्प्लिट्सविला 15 के प्रतिद्वंद्वी कशिश कपूर (Kashish Kapoor) और दिग्विजय सिंह राठी (Digvijay Rathee) वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में प्रवेश करते हैं। प्रोमो के शुरू होते ही सलमान इन दो प्रतिद्वंद्वियों के आने की घोषणा करते हैं, जिससे सस्पेंस काफ़ी बढ़ जाता है। लेकिन तभी मंच पर एक दूसरे के प्रतिद्वंदी रह चुके कशिश कपूर और दिग्विजय सिंह राठी के बीच जुबानी जंग छिड़ जाती है। जिसे देख ख़ुद सलमान ख़ान के नाक में दम हो जाता है।
https://www.instagram.com/p/DB08u4Gy0Jf/
बिग बॉस 18 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के बीच झगड़ा कुछ यूँ शुरू हो जाता है। सलमान खान बातचीत की शुरुआत करते हैं और पूछते हैं कि क्या दोनों प्रतियोगी एक-दूसरे को जानते हैं। कशिश जवाब देती है, "मैं असल किरदार हूँ।" दिग्विजय तुरंत जवाब देते हैं, कहते हैं कि कशिश हर इंटरव्यू में उनका नाम लेती रही हैं। कशिश जवाब देती हैं, "आप पूरा कर लो फिर मैं बोलती हूँ।" स्प्लिट्सविला को याद करते हुए, कशिश कहती हैं, "पिछली बार तुम्हारी किस्मत की डोर मेरे ही हाथ थी... और आज यहाँ हो तो मेरे ही कारण हो।"
You may also like
राजस्थान : सरकार के आदेश के बाद 'गोधरा कांड' पर आधारित पुस्तकें वापस मंगाई गई
IND vs NZ : पहले दिन खेल के बाद रवींद्र जडेजा ने दिया बड़ा बयान, बोले- आखिरी 15 मिनट…
Maharashtra: राज ठाकरे के बेटे पर टिकी निगाहें, क्या शिवसेना के 'गढ़' माहिम में सेंध लगा पाएंगे अमित ठाकरे?
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग कब? किस दिन शुरू होगी काउंटिंग और कब आएंगे नतीजे, जानें हर जरूरी तारीख
जेवर एयरपोर्ट से कहां जाएगी पहली फ्लाइट? तय हो गई तारीख और मंजिलें, किसानों को मिलेगा खास सम्मान