Pakistan President Asif Ali Zardari: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी हादसे का शिकार हुए हैं। दुबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान से उतरते समय उनके पैर की हड्डी टूट गई। यह घटना बुधवार रात को हुई लेकिन पाकिस्तान के राष्ट्रपति के कार्यालय ने इसकी पुष्टि बृहस्पतिवार देर रात को की। राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति विमान से उतरते समय गिर गए जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चिकित्सक ने जांच के बाद राष्ट्रपति जरदारी के पैर में प्लास्टर चढ़ा दिया। उनके पैर पर चार सप्ताह तक प्लास्टर रहेगा। राष्ट्रपति जरदारी को घर भेज दिया गया है और उन्हें आराम की सलाह दी गई है। पाकिस्तान के अखबार डॉन ने बताया कि 69 वर्षीय राष्ट्रपति को हाल के वर्षों में कई स्वास्थ्य समस्याएं हुई हैं।
कई बार बीमार हुए राष्ट्रपति जरदारी
बता दें, मार्च 2023 में संयुक्त अरब अमीरात में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के आंख की सर्जरी हुई थी। वर्ष 2022 में उन्हें सीने में संक्रमण के इलाज के लिए एक सप्ताह के लिए कराची के डॉ. जियाउद्दीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खराब स्वास्थ्य की अफवाहों के बीच उनके निजी चिकित्सक और करीबी सहयोगी डॉ. आसिम हुसैन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पुष्टि की थी कि वह उनकी सेहत ठीक है। उनके बेटे और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के अनुसार, जुलाई 2022 में उनमें कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई थी, उनमें कोविड-19 के हल्के लक्षण थे।
You may also like
हेलो सर! 250 ग्राम आलू चोरी हो गए... Dial 112 पर फोन करके शख्स ने बुला ली पुलिस, मामला जान हंसी नहीं रुकेगी
Cancer Monthly Horoscope November 2024 : बेहद खास रहेगा नवंबर का महीना, करियर में मिलेगी बड़ी उपलब्धि
बिहार : आरसीपी सिंह की 'आप सब की आवाज' बन पाएगी लोगों की 'आवाज' या सिर्फ करेगी अन्य पार्टियों का नुकसान?
“पिछले कुछ सीजन में उनका प्रदर्शन”- विराट कोहली को कप्तान बनाने पर मांजरेकर ने जताई नाराजगी
Top-3 खिलाड़ी जो IPL 2025 में रहे सबसे महंगी रिटेंशन, नंबर-1 पर नहीं हैं 'किंग विराट कोहली'