दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने जनता से भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देने की भी अपील की। उन्होंने दावा किया कि भाजपा अगर दिल्ली में सत्ता में आती है, तो वह ‘आप’ सरकार की मुफ्त बिजली, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और महिलाओं के लिए बस यात्रा की योजनाओं को बंद कर देगी।केजरीवाल अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पदयात्रा अभियान में हिस्सा ले रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा, ‘‘यदि आप भाजपा को वोट देते हैं, तो आपको यह देखना होगा कि अपने बिलों का भुगतान करें या अपने बच्चों की देखभाल करें।’’आप प्रमुख पर पलटवार करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि केजरीवाल जानते हैं कि उनकी पार्टी आगामी चुनाव हार जाएगी और इसलिए वह अपनी सरकार की योजनाओं को लेकर लोगों के मन में ‘‘भय का माहौल’’ बना रहे हैं।
केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि अगर भाजपा दिल्ली में सत्ता में आती है तो वह शहर की सरकार की मुफ्त बिजली, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और महिलाओं के लिए बस यात्रा की योजनाओं को बंद कर देगी।उन्होंने कहा, ‘‘बिजली का बिल शून्य होना अब दिल्लीवासियों के लिए एक आम बात है, ऐसा कोई अन्य राज्य नहीं कर सकता।’’
ये भी पढ़ें-
केजरीवाल ने दावा किया कि आप के सत्ता में आने से पहले बिजली का बिल अकसर 10,000 रुपये तक पहुंच जाता था।आरोप का जवाब देते हुए सचदेवा ने कहा, ‘‘हमने दोहराया है कि बिजली सब्सिडी न केवल जारी रहेगी, बल्कि इसका लाभ मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं तक भी पहुंचेगा। हम दिल्ली के सभी निवासियों के लिए स्वच्छ जलापूर्ति भी सुनिश्चित करेंगे।’’
केजरीवाल ने लोगों से ‘बढ़े हुए’ पानी के बिल माफ करने का वादा करते हुए आप को वोट देने और उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाने में मदद करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘फरवरी में चुनाव होना है। मैं सत्ता में आने के बाद मार्च में इन ‘बढ़े हुए' पानी के बिलों को माफ करवा दूंगा।’’
You may also like
देश के सामूहिक हित के पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाने का प्रयास है 'मोदियालॉग' : अश्विन फर्नांडिस (आईएएनएस साक्षात्कार)
CM मोहन यादव बोले- आदिवासियों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में रोचक होगा मुकाबला, आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवड़ा मैदान में
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में सेलेक्ट नहीं हो पाने को मोहम्मद शमी ने बताई वजह, मांगी प्रशंसकों से माफी
राजस्थान में गायों के लिए 'आवारा' जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर रोक, बेसहारा कहना होगा, सरकार का फैसला