Top News
Next Story
Newszop

Bigg Boss 18: Vivian Dsena की पत्नी ने करण वीर मेहरा को लगाई लताड़, परिवार को घसीटने पर सरेआम दी धमकी

Send Push

Bigg Boss 18 Vivian Dsena Wife Slams Karan Veer Mehra: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने की पूरी-पूरी कोशिश की है। लेकिन जहां कुछ कंटेस्टेंट्स लगातार अपनी गेम के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं तो कुछ कंटेस्टेंट्स अभी भी गायब नजर आ रहे हैं। 'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा और करण वीर मेहरा के बीच तो लड़ाई है ही। लेकिन अब करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना के बीच भी दरार चौड़ी होती जा रही है। विवियन डीसेना (Vivian Dsena), अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) को सपोर्ट कर रहे हैं जो कि करण वीर मेहरा को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। वहीं एक एपिसोड में बातचीत के दौरान करण वीर मेहरा ने विवियन डीसेना के परिवार भी कमेंट किया, जिसे लेकर अब 'मधुबाला' एक्टर की पत्नी ने आपत्ति जताई है।

यह भी पढ़ें:


विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की पत्नी नौरान अली ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें वह करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को सरेआम चेतावनी देती नजर आईं। नौरान अली ने करण वीर मेहरा को आड़े हाथों लेते हुे लिखा, "यहां से मैं मिस्टर करण वीर मेहरा को कहती हूं कि विवियन डीसेना के परिवार के नाते हमें बीच में घसीटना बंद करें। हम उनका परिवार होने के नाते, उन्हें देख रहे हैं, उन्हें प्यार कर रहे हैं और हमेशा उनके साथ खड़े हैं। कृप्या करके आप अपनी गेम पर ध्यान दें करण वीर और अपने ऊपर भी। अच्छा खेलें।"

image


बता दें कि करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) में टाइम गॉड बनने की भी जंग हुई थी। लेकिन खबरों की मानें तो विवियन डीसेना ने इस चीज में भी करण वीर मेहरा को मात दे दी है और खुद टाइम गॉड की उपाधि हासिल की है।

Loving Newspoint? Download the app now