Donald Trump Play Hindu Card in US Election: जो बाइडन और कमला हैरिस दुनियाभर में और अमेरिका में हिंदुओं की अनदेखी करते हैं। ऐसा दावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव को लेकर तमाम उठापटक का दौर जारी है। कमला हैरिस और ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, दोनों ही ये बात बखूबी समझते हैं कि इस चुनाव में हिंदुओं का वोट बेहद अहम है। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा पासा फेंक दिया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि 'मैं हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिन पर बांग्लादेश में भीड़ द्वारा हमला किया जा रहा है और लूटपाट की जा रही है, जो पूरी तरह से अराजकता की स्थिति में है। मेरे कार्यकाल में ऐसा कभी नहीं होता। कमला और जो ने दुनिया भर में और अमेरिका में हिंदुओं की अनदेखी की है। वे इज़राइल से लेकर यूक्रेन और हमारी अपनी दक्षिणी सीमा तक तबाही मचा चुके हैं, लेकिन हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनाएंगे और ताकत के ज़रिए शांति वापस लाएंगे!'
I strongly condemn the barbaric violence against Hindus, Christians, and other minorities who are getting attacked and looted by mobs in Bangladesh, which remains in a total state of chaos.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 31, 2024
It would have never happened on my watch. Kamala and Joe have ignored Hindus across the…
डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली की दीं शुभकामनाएं
'हम कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म-विरोधी एजेंडे के खिलाफ हिंदू अमेरिकियों की भी रक्षा करेंगे। हम आपकी आज़ादी के लिए लड़ेंगे। मेरे प्रशासन के तहत, हम भारत और मेरे अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी महान साझेदारी को भी मजबूत करेंगे। कमला हैरिस अधिक विनियमन और उच्च करों के साथ आपके छोटे व्यवसायों को नष्ट कर देंगी। इसके विपरीत, मैंने करों में कटौती की, विनियमन में कटौती की, अमेरिकी ऊर्जा को मुक्त किया और इतिहास की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का निर्माण किया। हम इसे फिर से करेंगे, पहले से कहीं ज़्यादा बड़ा और बेहतर - और हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे। साथ ही, सभी को दिवाली की शुभकामनाएँ। मुझे उम्मीद है कि रोशनी का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत की ओर ले जाएगा!
कमला, आपका खेल खत्म हो चुका है: ट्रंप
अमेरिकी चुनाव से पांच दिन पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विस्कॉन्सिन में रैलियां कीं और चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण इस राज्य में खुद को बीस साबित करने की कोशिश की। सीएनएन के नए सर्वेक्षणों से पता चला है कि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हैरिस को मिशिगन और विस्कॉन्सिन में मामूली बढ़त हासिल है, जबकि पेंसिल्वेनिया में दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। हैरिस को ट्रंप के मुकाबले मिशिगन और विस्कॉन्सिन में क्रमश: पांच एवं छह फीसदी की बढ़त हासिल है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार के दौरान ट्रंप ने हैरिस पर तीखा हमला बोला और राष्ट्रपति जो बाइडन की टिप्पणियों का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने ट्रंप के समर्थकों को 'कचरा' कहा था।
हाल ही में ट्रंप विस्कॉन्सिन के ग्रीन बे क्षेत्र में कचरा उठाते समय पहनी जाने वाली जैकेट पहनकर एक डंपर ट्रक में सवार होकर रैली में पहुंचे और अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि हैरिस राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'जो (बाइडन) और कमला के लिए मेरी प्रतिक्रिया बहुत सरल है, यदि आप अमेरिकियों से प्यार नहीं करते हैं तो आप अमेरिका का नेतृत्व नहीं कर सकते, यह सच है। यदि आप अमेरिकी लोगों से नफरत करते हैं तो आप राष्ट्रपति नहीं बन सकते। मेरा मानना है कि वे ऐसा करते हैं, और कमला हैरिस अमेरिका की राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं हैं।' ट्रंप ने कहा, 'कमला, आपका खेल खत्म हो चुका है।'
बाइडन के बयान से कमला हैरिस को तौबा
कमला हैरिस ने बाइडन के उस विवादास्पद बयान से दूरी बना ली, जिसमें उन्होंने ट्रंप के समर्थकों को ‘कचरा’ कहा था। हैरिस ने कहा कि वह किसी के मत के आधार पर उसकी आलोचना करने से पूरी तरह असहमत हैं। हैरिस ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, 'मेरा मानना है कि मेरा काम सभी लोगों को प्रतिनिधित्व करना है, चाहे वे मेरा समर्थन करें या न करें। अमेरिका की राष्ट्रपति के रूप में, मैं सभी अमेरिकियों के लिए राष्ट्रपति रहूंगी, चाहे आप मुझे वोट दें या न दें।' अमेरिका में पांच नवंबर को मतदान होना है।
You may also like
जम्मू-कश्मीर भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंदर सिंह राणा का निधन
01 नवम्बर 2024 राशिफल: जानिए अपना शुक्रवार का राशिफल
ब्रिटेन जाने के लिए विजिटर्स वीजा कैसे मिलता है, किन डॉक्यूमेंट्स की होती है जरूरत? यहां जानिए सभी सवालों के जवाब
TMC सांसद काकोली घोष का एडिटेड वीडियो भ्रामक दावों से वायरल
ऑटो पर केजरीवाल के खिलाफ लिखे नारों की यह फोटो असली नहीं