Top News
Next Story
Newszop

ऑटो पर केजरीवाल के खिलाफ लिखे नारों की यह फोटो असली नहीं

Send Push

इंटरनेट पर एक ऑटोरिक्शा की एक फोटो वायरल है, जिस पर लिखा है कि "केजरीवाल को दिल्ली से भगा देंगे." दावा किया जा रहा है कि ये फोटो दिल्ली में (AAP) की सरकार के खिलाफ जनता के गुस्से को दिखाती है.

किसने शेयर की तस्वीर?: (BJP) दिल्ली के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया गया.

image

इस पोस्ट का अर्काइव देखें

इस पोस्ट को X पर 48 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसी तरह के दावों के और आर्काइव , और देखे जा सकते हैं.

क्या यह दावे सही हैं ? AAP को निशाना बनाने के लिए ऑटो के पीछे लिखे गए असली टेक्स्ट के साथ छेड़छाड़ की गई है. इसकी असली तस्वीर अप्रैल 2013 की है और उसमें लिखा था "आयुष गुप्ता, आकांक्षा, तुम घर कब आओगे. "

हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने वायरल इमेज पर Google Lens ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमें 'विकिमीडिया कॉमन्स' नाम की स्टॉक इमेज वेबसाइट पर मिला.

  • यह फोटो 9 अप्रैल 2013 को पोस्ट की गई थी और इसकी डिटेल में लिखा था, "हौज खास, दिल्ली में एक ऑटो-रिक्शा."

  • ऑटोरिक्शा के पीछे लिखा था "आयुष गुप्ता, आकांक्षा, तुम घर कब आओगे."

image

यह तस्वीर 9 अप्रैल 2013 को शेयर की गई थी.

तस्वीरों की तुलना: वायरल फोटो की तुलना विकिमीडिया कॉमन्स पर अपलोड की गई फोटो से करने पर, हमने पाया कि इस तस्वीर को एडिट किया गया है.

image

दोनों तस्वीरों की तुलना करने पर यह साफ चलता है कि वायरल तस्वीर को एडिट किया गया है.

मीम टेम्प्लेट: इसी फोटो का इस्तेमाल फरवरी 2018 में फेविकोल के एक विज्ञापन के लिए भी किया गया था.

  • इसे के आधिकारिक फेसबुक हैंडल पर एक कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था, जिसमें व्यंग्य करते हुए सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया था.

निष्कर्ष: साफ है कि एडिटेड तस्वीर को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि दिल्ली की जनता ने AAP सरकार के खिलाफ ऑटो पर ये नारा लिखा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप पढ़ सकते हैं.)

Loving Newspoint? Download the app now