राजस्थान के बीकानेर में एक ऐसा मंदिर (Rajasthan Bikaner Temple) है, जहां मंदिर में हजारों चूहे मौजूद हैं. यह मंदिर बीकानेर से करीब 30 किलोमीटर दूर देशनोक में स्थित है. ऐसा माना जाता है कि यह मंदिर करीब 25 हजार काले और सफेद चूहों से भरा हुआ है. मंदिर में मौजूद चूहों की वजह से इस मंदिर को चूहा मंदिर या चूहा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. वैसे इस मंदिर का नाम करणी माता मंदिर है. करणी माता मंदिर की सबसे अनोखी बात यह है कि यहां भक्तों को चूहों का प्रसाद दिया जाता है. अगर कोई चूहा किसी चीज को नुकसान पहुंचाता है तो लोग उसे फेंक देते हैं, लेकिन यहां इस मंदिर में भक्तों को सिर्फ चूहों का प्रसाद दिया जाता है.
चूहों का पैरों के नीचे आना माना जाता है अशुभमंदिर में इतने चूहे हैं कि पूरा मंदिर चूहों से भरा हुआ है. मंदिर में चूहों की संख्या का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यहां आपको अपने पैर घसीटकर चलने पड़ते हैं. अगर आप पैर ऊपर करके चलेंगे तो चूहा आपके पैरों के नीचे आ सकता है. जिसे अशुभ माना जाता है. करणी माता मंदिर में अगर गलती से भी चूहे को मार दिया जाए तो इसे महापाप माना जाता है।
चूहों का पैरों के ऊपर से गुजरना माना जाता है शुभकरणी माता मंदिर में अगर कोई चूहा भक्त के पैरों के ऊपर से निकल जाए तो इसे शुभ माना जाता है। मंदिर में मौजूद सभी चूहों को काबा कहा जाता है। मंदिर में बड़ी संख्या में काले और कुछ काले चूहे भी मौजूद हैं। सफेद चूहे ज्यादा पवित्र माने जाते हैं।
चूहों को माता करणी के पुत्रों का अवतार माना जाता हैमंदिर में मौजूद चूहों को माता करणी के पुत्र माना जाता है। मंदिर में मौजूद चूहों को बहुत पवित्र माना जाता है। यहां इन चूहों के खाने के बाद प्रसाद को फेंका नहीं जाता है। बल्कि भक्तों को चूहों का जूठा प्रसाद दिया जाता है। चूहे का जूठा प्रसाद खाने के बाद भी कोई बीमार नहीं पड़ता।
You may also like
सभी भारतीय भाषाएं बेहतरीन, मैं सबसे पहले भारतीय हूं : शरद केलकर
वर्ल्ड बैंक ने भारत को दुनिया के सबसे समान समाजों में किया शामिल, विश्व स्तर पर चौथे पायदान पर देश
वैश्विक स्तर पर भारत की बड़ी सफलता, विश्व बैंक ने दुनिया के सर्वाधिक 'समतामूलक समाज' में किया शामिल
Home remedies for migraines: आप भी आजमाएं ये होम रेमेडीज, माइग्रेन की समस्या हो जाएगी दूर
Holiday Alert: राजस्थान सरकार ने इस दिन किया पब्लिक हॉलिडे का एलान, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद