मनोरंजन न्यूज़ डेस्क - तमिल फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी बुरी खबर सामने आ रही है कि जाने-माने एक्टर दिल्ली गणेश का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से बीमार थे। एक्टर ने 80 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. उन्होंने शनिवार 9 नवंबर 2024 को दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके बेटे महादेवन ने उनके निधन की पुष्टि की है। गणेश ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने रजनीकांत और कमल हासन जैसे सितारों के साथ काम किया है।
दिल्ली गणेश के निधन की पुष्टि उनके बेटे महादेवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है। पिता के निधन की जानकारी शेयर की और दुख भी जताया. इस पोस्ट में लिखा था, 'बताया जा रहा है कि हमारे पिता दिल्ली गणेश का 9 नवंबर को सुबह करीब 11 बजे निधन हो गया। पोस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस शोक जता रहे हैं। फैंस ट्विटर पर शोक जता रहे हैं। उनके निधन से फैंस को बड़ा झटका लगा है।
कमल हासन की फिल्म में आखिरी बार दिखे थे
इसके साथ ही दिवंगत अभिनेता दिल्ली गणेश की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 1976 में आई फिल्म 'पतिना प्रवेशम' से की थी। यह बालाचंदर की फिल्म थी। एक्टर ने तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया है।
उन्हें आखिरी बार कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' में देखा गया था। आपको बता दें कि 'नायकन', 'माइकल माधाना काम राजन', 'सिंधु भैरवी', 'इरुवर' जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है।दिल्ली गणेश की लाइफ की बात करें तो वे दिल्ली के रहने वाले थे। उनका नाम डायरेक्टर बालाचंदर ने रखा था। वे दिल्ली के एक थिएटर ग्रुप दक्षिण भारत नाटक सभा के सदस्य थे। इतना ही नहीं, वे एक दशक तक भारतीय वायुसेना में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
You may also like
12 नवम्बर, बुधवार के दिन इन राशियों को मिलेगी खुशखबरी
कुकी संगठन का बंद, जिरीबाम में कर्फ्यू, भारी CRPF तैनात, मणिपुर में 11 उग्रवादियों के मारे जाने के बाद तनाव
Chittorgarh में प्रगतिशील मेवाड़ वाल्मीकि समाज का विरोध प्रदर्शन
Churu युवक ने बंदूक की नोक पर कॉलेज छात्रा से किया दुष्कर्म
Vivo Y300 India Launch: Expected Timeline, Colors, and Camera Specs