इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की ओर से की गई जवाब कार्रवाई के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। इस बीच पाकिस्तान से निर्वासित नेता और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। खबरों के अनुसार, अल्ताफ हुसैन ने अब अपने लाइव संबोधन में पीएम नरेन्द्र मोदी की तारीफ कर भारत से आए मुहाजिरों को बचाने की अपील की है। उन्होंने इस दौरान कहा कि मुहाजिरों पर पाक सेना अत्याचार करती है। इन्हें आज भी पाकिस्तानी नहीं समझा जाता।
खबरों के अनुसार, सोशल मीडिया के माध्यम से अल्ताफ ने बोल दिया कि कुछ मीडिया चैनल्स ने उनके संबोधन को गलत समझा। उन्होंने कहा कि भारतीय पीएम मोदी को कोई चि_ी नहीं भेजी, बल्कि तारीफ की है और भावुक अपील भी।पाकिस्तानी नेता ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि बलूच लोगों के प्रति नरम रुख साहसिक और नैतिकता दिखाता है। उन्होंने भारत से पाक आए मुहाजिरों पर हो रहे अत्याचार का भी जिक्र भी किया है।
मुहाजिरों को पाकिस्तानी मानने से इनकार कर दिया है इनकार
मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने यहां तक बोल दिया कि पाक सैन्य व्यवस्था ने न केवल इन मुहाजिरों और उनकी आने वाली पीढिय़ों को पाकिस्तानी मानने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों की आवाज उठाने वाली पार्टी पर भी कई बार सैन्य कार्रवाई की जा चुकी है। पाकिस्तान में मुहाजिर उन लोगों को कहा जाता है जो विभाजन के दौरान और उसके बाद भारत से पाकिस्तान गए थे।
PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
क्या सांसद Shashi Tharoor छोड़ने वाले हैं कांग्रेस? अब बोल दी है ये बड़ी बात
IPL 2025: क्वालिफायर मुकाबले आज से, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज होगी कांटे की टक्कर
प्रधानमंत्री मोदी ने सिक्किम की लोकतांत्रिक यात्रा और विकास की सराहना की
पश्चिम बंगाल: मदरसे में घुसकर युवक ने चार लोगों को चाकू मारा, हमलावार गिरफ्तार
संजौली मस्जिद विवाद: मस्जिद गिराने के आदेश पर स्टे बरकरार, अगली सुनवाई पांच जुलाई को