Next Story
Newszop

अगर Asia Cup से बाहर हुए सूर्यकुमार तो इन तीन में से किसी एक को मिलेगी कप्तानी!

Send Push

खेल डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया अब एशिया कप 2025 में हिस्सा लेगी। ये टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में होगा। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है।

टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हाल ही सर्जरी हुई थी। एशिया कप की टीम में शामिल होने के सूर्यकुमार यादव अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। खबरों यहां तक भी है कि सूर्यकुमार यादव का एशिया कप के लिए फिट होना मुश्किल है।

अब सवाल ये है कि अगर सूर्यकुमार टूर्नामेंट तक पूरी तरह फिट नहीं हुए तो भारतीय टीम की कमान एशिया कप में कौन संभालेगा। इसके लिए तीन क्रिकेटरों के नाम सामने आ रहे हैं। उनमें हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और अक्षर पटेल शामिल हैं। सूर्यकुमार ने जर्मनी में स्पोट्र्स हर्निया की सर्जरी करवाई थी। वह अब फिटनेस पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। जल्द ही एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान होगा।

PC:espncricinfo

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now