Next Story
Newszop

नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi की इस आदत से परेशान है सीआरपीएफ, खड़गे को कराया अवगत

Send Push

इंटरनेट डेस्क। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की एक आदत के कारण केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है। सीआरपीएफ की ओर से खड़गे को लिखे पत्र के माध्यम से राहुल गांधी द्वारा अपनी विभिन्न विदेश यात्राओं के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन का उल्लेख किया गया है।

वहीं सीआरपीएफ ने इस संबंध में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांदी को भी पत्र लिखा है। सीएपीएफ ने पत्र के माध्यम से अवगत करवाया गया कि उनकी सुरक्षा को देखते हुए ये गंभीर चिंता का विषय है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों के अनुसार, राहुल गांधी को एडवांस सिक्योरिटी लाइजन कवर के साथ जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है।

हालांकि, पिछले कुछ वक्त में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कई बार सुरक्षा नियमों को तोड़ते दिखाई दिए हैँ। सीआरपीएफ का माना है कि इस तरह की चूक वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था की प्रभावशीलता को कमजोर करती है और उन्हें संभावित जोखिमों के संपर्क में ला सकती है।

PC:prabhatkhabar

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now