इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर दीपावली की छुट्टियों में या फिर बाद में कही बाहर घूमने जाने का प्लॉन बना रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां आप इस बार केरल की यात्रा कर सकते हैं। यह भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है। केरल में कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां की खूबसूरती आपका दिल जीत लेंगी। तो जानते हैं आप कहा जा सकते है।
मुन्नार
मुन्नार केरल का सबसे मशहूर हिल स्टेशन है, यह जगह अपने खूबसूरत चाय बागानों, ठंडी हवाओं और शानदार वादियों के लिए मशहूर है। यहां आप नीलकुरिंजी के फूल देख सकते हैं, जो हर 12 साल में खिलते हैं। एराविकुलम नेशनल पार्क, मट्टुपेट्टी डैम, और टॉप स्टेशन यहां के प्रमुख आकर्षण हैं।
एलेप्पी
इसके साथ ही आप एलेप्पी जा सकते है। यह अपने बैकवॉटर के लिए मशहूर है। यहां की नहरें, झीलें और हाउसबोट की सैर आपकी ट्रिप को यादगार बना देंगी। हाउसबोट में बैठकर नारियल के पेड़ों, हरे-भरे खेतों और गांवों का नजारा देखना आपको पसंद आएगा।
pc-kerala-paradise.com
You may also like
तमिलनाडु: महिषा सूरसम्हारम उत्सव के लिए कड़ी सुरक्षा, लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना
फराह खान ने बताया, 'गफूर' गाना सिर्फ एक दिन में किया शूट
वेस्टइंडीज सीरीज में उप-कप्तानी मिलने की जानकारी नहीं थी : रवींद्र जडेजा
भारत के इस गाँव में बोलकर नहीं` बल्कि सीटी बजाकर लोग करते हैं एक-दूसरे से बात
W,W,W,W: Mohammed Siraj ने रचा इतिहास, Mitchell Starc का महारिकॉर्ड तोड़कर खास रिकॉर्ड लिस्ट में बने नंबर-1