खेल डेस्क। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम को लगातार तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इससे टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। टूर्नामेंट के 20वें मुकाबले में रविवार को इंग्लैंड ने भारत को रोमांचक मुकाबले में चार रन से हराया।
हालाकि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने तीन बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की। इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में दीप्ति ने 51 रन देकर चार विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में 150 विकेट पूरे किए। उन्होंने टैमी ब्यूमोंट को आउट कर वनडे में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए। भारतीय स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा वनडे क्रिकेट में 150 विकेट झटकने वाली विश्व की 10वीं महिला गेंदबाज बन गई हैं।
वहीं भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा अब विश्व की केवल चौथी खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने वनडे में 2000 से ज्यादा रन बनाने के साथ ही 150 विकेट हासिल किए हैं। उनसे पहले एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज) और मरिजाने कैप (साउथ अफ्रीका) यह उपलब्धि हासिल अपने नाम कर चुकी हैं। एलिस पेरी ने 4414 रन के साथ 166 विकेट, स्टेफनी टेलर ने 5873 रन के साथ 155 विकेट और मरिजाने कैप ने 3397 रन के सथ 172 विकेट अपने नाम किए हैं।
झूलन गोस्वामी के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
दीप्ति शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय गेंदबाज बन गई हैं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड महान गेंदबाज झूलन गोस्वामी के नाम दर्ज है, 204 मैचों में 255 विकेट झटके हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
जम्मू-कश्मीर में भाजपा नेताओं ने खास तौर से मनाई दीपावली, पार्टी मुख्यालय में रखा गया समारोह
उत्तर प्रदेश में मां ने प्रेमी के लिए छोड़े पांच बच्चे, परिवार की गुहार
बाजीगर: शिल्पा और काजोल नहीं थीं पहली पसंद, जानें कौन थी असली दावेदार
कर्नाटक के दिवाली समारोह में 10 लोग बीमार, 1 लाख की भीड़ ने बढ़ाई मुश्किलें
बुंदेलखंड में मौनियों ने शुरू किया 36 घंटे का उपवास, दिवाली को लेकर सैकड़ों साल पुरानी परंपरा के बारे में जानिए