इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एंटी करप्शन ब्यूरो ने अपने ही विभाग के एडिशनल एसपी के साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। इस विषय में मिली जानकारी के अनुसार एडिशनल एसपी की गिरफ्तारी सरकारी अफसर के साथ-साथ कारोबारी और ठेकेदारों से डरा धमकाकर अवैध पैसा वसूली करने के मामले में हुई है। सबसे बड़ी बात यह है की गिरफ्तारी के पहले एडिशनल एसपी भ्रष्टाचार पर एक ट्रेनिंग वर्कशाप का आयोजन कर रहे थे जिसमें उन्हीं की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका थी। बताया यह भी जा रहा है कि वह जल्द ही रिटायर भी होने वाले थे।
जयपुर मुख्यालय से जुड़े थे एसपी सुरेंद्र शर्मा
जानकारी के अनुसार एसपी सुरेंद्र शर्मा सवाई माधोपुर में तैनात थे और इन दिनों जयपुर मुख्यालय से जुड़े हुए थे। उन्होंने सोमवार की शाम मुख्यालय में एक ट्रेनिंग वर्कशाप में भाग लिया जहां अफसर को घूसखोरी के खिलाफ काम करने और उसको पकड़ने के लिए नई-नई तरकीब दिखाई जा रही थी। ठीक उसी समय ऐसी भी नहीं कार्रवाई करते हुए दो दलालों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया जिनके पास से बड़ी रकम भी बरामद हुई। वर्कशॉप खत्म होने के लगभग 2 घंटे के बाद एसीबी सुरेंद्र शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
इस विषय में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुरेंद्र शर्मा पर दर्द धमका कर पैसा वसूलने के कई आरोप लगा चुके थे। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी करने वाले अफसर और कर्मचारियों को भी वह नहीं छोड़ते थे और सबूत होने का दावा कर उनसे भी वसूली किया करते थे। बताया गया है कि पिछले दो महीने से सपा के फोन रिकॉर्डिंग किया जा रहे थे और गोपनीय तरीके से जांच चल रही थी जिस पर अब कार्रवाई की गई है।
PC : deswanews.com