Next Story
Newszop

मां के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल हाेने पर PM Modi ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा-बिहार में कुछ दिनों पहले...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। बिहार में विपक्षी दलों के मंच से मां हीराबेन के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल हाेने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।

खबरों के अनुसार, चीन से लौटने के बाद बिहार की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही हमारा स्वाभिमान होती है। चीन के तियानजिन शहर में एससीओ शिखर सम्मेलन हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी।

उन्होंने कहा कि बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है, ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है। ये बहुत ही दुख, कष्ट और पीड़ा देने वाला है। उस मां का क्या गुनाह है कि उसे भद्दी गालियां सुना दी गईं। आपको बता दें इस मामले में भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई थी। भाजपा नेताओं ने इस संबंध में कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा था।

PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now