जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर से महिला सुरक्षा को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। अब उन्होंने अखबार की इन सुर्खियों को शेयर कर सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात ही है। डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा के कुशासन में 'कलंकित' राजस्थान का क्या हाल है, अखबार की इन सुर्खियों से अंदाजा लगाया जा सकता है।
गैंगरेप और हैवानियत की शिकार छोटी-छोटी बच्चियां इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहीं हैं, मगर सरकार में सुनने वाला कोई नहीं है। धरातल पर स्थिति इतनी भयावह है कि एक सरकार के लिए इससे ज्यादा शर्म की बात क्या होगी कि पीड़ित परिवारों को न्याय तो दूर, आर्थिक सहायता तक के लिए भटकना पड़ रहा है, पीड़ितों की उपेक्षा हो रही है।
भाजपा राज में बहन-बेटियों और महिलाओं के संग अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जोधपुर में महज 4 दिन में 3 नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई हैं।
बांसवाड़ा की 16 वर्षीय आदिवासी बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद सरकार की उपेक्षा की शिकार बन रही है। इससे ज्यादा शर्मनाक बात क्या होगी कि लगभग 67 दिनों से अस्पताल में भर्ती इस बेटी को पिछले 2 महीनों से सरकार से कोई मदद नहीं मिली है, यही नहीं सरकार और प्रशासन की ओर से कोई संवेदना तक व्यक्त करने नहीं आया है।
झुंझुनूं जिले में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। पुलिस की घोर लापरवाही देखिए कि एफआईआर दर्ज होने के 3 दिन बाद भी मामले में न बयान दर्ज कराए, न ही कोई कार्रवाई की गई।
राजस्थान में भाजपा सरकार के कुशासन की यह तस्वीर अत्यंत भयावह है। मुख्यमंत्री जी, प्रदेश के मुखिया होने के नाते आपका न सिर्फ दायित्व है कि बल्कि पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी भी है जिसे आप ठीक से वहन नहीं कर पा रहे हैं। महिला सुरक्षा को लेकर आपकी सरकार पूरी तरह फेल होती नजर आ रही है।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

सेमीकंडक्टर विवाद: कर्नाटक के मंत्री खड़गे बोले, भाजपा और असम सीएम मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे

गोवा में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण शुरू : 1 जनवरी 2026 अर्हता तिथि, घर-घर जाकर होगी गणना

श्री रामलिंगेश्वर स्वामी मंदिर: पशुराम भगवान ने की थी यहां शिवलिंग की स्थापना, ऋषियों की तपस्या से बना 'मुनिगिरी क्षेत्रम'

कृति खरबंदा के करियर का 'जादुई अनुभव', 'शादी में जरूर आना' ने बदल दी जिंदगी

2005 में दीपावली के दो दिन पहले दिल्लीवासियों ने देखा था सबसे खौफनाक मंजर, 60 से अधिक लोगों ने गंवाई थी जान




