इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बार फिर से दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां पर एक विवाहित महिला ने पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने बताया कि विरोध करने पर पड़ोसी ने बदनाम करने की धमकी दी।
इसके बाद ब्लैकमेल कर पति को अश्लील वीडियो भेज दिया। मोतीडूंगरी थाने में जवाहर नगर निवासी 38 साल की महिला नेबताया कि पड़ोसी से बातचीत होती रहती थी। करीब 6 महीने पहले पड़ोसी ने रात करीब 11 बजे गेट खुलवाया। इस दौरान पड़ोसी ने चाय पिलाने की मांग की।
इसके बाद वह चाय बनाने रसोई में चली गई। इस दौरान पड़ोसी ने अकेली पाकर कमरा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद वह उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। उसने डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया।इस दौरान पड़ोसी ने मोबाइल में अश्लील वीडियो बना लिया। फिर वह अश्लील वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर देहशोषण करने लगा। पड़ोसी की बात नहीं मानने पर उसने अश्लील वीडियो को उसके पति को भेज दिया।
PC:taylorring
You may also like
चीन और अमेरिका लंदन ढांचे के परिणामों के कार्यान्वयन में तेजी लाने में जुटे
रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज के सुदृढ़ीकरण से विंध्य क्षेत्र के समग्र विकास को मिलेगी गति : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
भारतीय सेना का स्वास्थ्य जागरूकता अभियान: मानसून बीमारियों से बचाव पर जोर, 285 लोग शामिल
जन सुनवाई: डीएम ने 15 शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
आलमा हाउस क्षेत्र में रोपे 'एक पेड़ माँ के नाम'